Lok Sabha Elections LIVE UPDATES: कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र में 25 तरह की गारंटी का जिक्र किया गया है। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ बताया है। कांग्रेस ने कहा कि इस वक्त देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। वहीं भाजपा चीफ जेपी नड्डा आज हरिद्वार में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरू में जनसभा करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत में हुंकार भरेंगे।

Live Updates

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस के घोषणापत्र में पांच न्याय की हो सकती है बात

16:02 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस के सभी उम्मीदवार जीतें तो भी नहीं बनेगी सरकार – राजेंद्र राठौड़

राजस्थान के भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा कि कांग्रेस कपोल कल्पित बातें कर रही है। कांग्रेस ने अपने इतने उम्मीदवार भी खड़े नहीं किए कि अगर सारे जीतें तब भी वे अपनी सरकार बना पाएं। उन्हें पता है कि उन्हें सरकार नहीं बनानी। गैर जिम्मेदाराना बातें करना कांग्रेस के नेताओं की आदत है। वे आरक्षण का मुद्दा उठाकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कभी कामयाब नहीं होंगे।

15:36 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस के घोषणा पत्र में न्यूयॉर्क की तस्वीरें – बीजेपी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में जल प्रबंधन पर एक तस्वीर है। यह तस्वीर न्यूयॉर्क राज्य की बफेलो नदी की है। अब तक वे ऐसा नहीं कर पाए हैं। पता करें कि उनके सोशल मीडिया चेयरपर्सन के ट्विटर से कौन ट्वीट कर रहा था, लेकिन उन्हें यह तस्वीर किसने भेजी? राहुल गांधी के पसंदीदा स्थान थाईलैंड की एक तस्वीर उनके घोषणापत्र में डाली गई है।

14:53 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: जे पी नड्डा का हरिद्वार में रोड शो

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

13:59 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: विदेश में भारतीयों को अब सम्मान से देखा जाता है – योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में भारत में बहुत बदलाव हुए हैं। दुनिया में भारत की इज्जत बढ़ी है। अब लोग विदेश जाते हैं तो उन्हें अलग नजर से देखा जाता है। पीएम मोदी के शासनकाल में सीमाओं की सुरक्षा पुख्ता हुई है। देश से आतंकवाद खत्म हुआ है।

13:52 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस के मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता – मोहन यादव

कांग्रेस के घोषणापत्र पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सबके साथ अन्याय करते हुए अपना समय गुजारा है, ऐसे में उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता। कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।

13:04 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पूरे मुस्लिम परिवार की रक्षा की – पीएम मोदी

राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है, मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा।

12:51 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सरकार ने महिलाओं के नाम किया घर – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने चुरु की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर। सब कुछ पुरुष के नाम पर। मोदी ने तय कर लिया कि सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा।

12:46 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 10 साल में विकसित भारत की नींव तैयार की – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। बीते 10 साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं उन्होंने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है। 10 साल पहले देश की खस्ता हालत में था। कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। करोड़ों गरीबों के सिर पर छत नहीं थी।

12:43 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: लोकतंत्र की रक्षा कर रहा INDIA गठबंधन – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ NDA और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करता है।

12:21 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में ‘न्याय के दस्तावेज’ के रूप में याद किया- खड़गे

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस के घोषणापत्र पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी का यह घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में ‘न्याय के दस्तावेज’ के रूप में याद किया जाएगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इसी पर केंद्रित थी। यात्रा के दौरान पांच स्तंभों- युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गई। इन पांच स्तंभों में से 25 गारंटी निकलती हैं और हर 25 गारंटी में किसी न किसी को लाभ मिलता है।

12:17 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सीनियर नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगो की पेंशन बढ़ाने के वादा

Lok Sabha Elections LIVE:राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सीनियर नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन में केंद्र सरकार का योगदान 200 रुपये से 500 रुपये प्रति माह है। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस इस राशि को बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगा। कांग्रेस का वादा है कि पार्टी अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा के कृत्यों को अपराध बनाने के लिए एक कानून पारित करेगी।

12:14 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस के घोषणापत्र में पर्सनल लॉ के पसंद की आजादी

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में दावा किया गया है कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक नागरिक की तरह, अल्पसंख्यकों को भी कपड़ा, भोजन, भाषा और व्यक्तिगत कानूनों की पसंद की स्वतंत्रता हो। हम व्यक्तिगत कानूनों में सुधार को प्रोत्साहित करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि ऐसा सुधार संबंधित समुदायों की भागीदारी और सहमति से किया जाना चाहिए।

12:13 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, किए गए कई बड़े ऐलान

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसमें कई बड़े वादे किए हैं।

जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना आयोजित की जाएगी. आंकड़ों के आधार पर सकारात्मक कार्रवाई के एजेंडे को मजबूत किया जाएगा।

एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों और समुदायों के लिए लागू किया जाएगा।

एक साल के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रिक्तियों पर भर्ती।

कांग्रेस सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में नियमित नौकरियों की संविदा व्यवस्था को खत्म कर देगी।

घर-निर्माण, व्यवसाय शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए एससी और एसटी को संस्थागत ऋण बढ़ाया जाएगा।

भूमि सीमा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि के वितरण की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी।

एससी और एसटी समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्य कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पब्लिक खरीद पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जाएगा।

ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि दोगुनी की जाएगी, खासकर हाइयर एजुकेशन के लिए. एससी और एसटी छात्रों को विदेश में पढ़ने में सहायता और उनके लिए पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी।

गरीबों, एससी और एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का एक नेटवर्क बनाया जाएगा और इसे हर ब्लॉक तक बढ़ाया जाएगा।

11:43 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जारी किया घोषणापत्र

Lok Sabha Elections LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने न्याय पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने कहा कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। घोषणापत्र में इस बार 25 तरह की गारंटी का जिक्र किया गया है।

11:15 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कंगना के बारे में किसी तरह की टीका टिप्पणी न करें- प्रतिभा सिंह

Lok Sabha Elections LIVE: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, “हम उनका स्वागत करते हैं, वो भी हिमाचल प्रदेश की बेटी है। हिमाचल के लिए काम करना चाहती हैं इसलिए इस क्षेत्र में आई हैं। उन्होंने सक्रिय तौर पर काम करना भी शुरू कर दिया है…हम भी जल्द चुनाव मैदान में उतरेंगे। हमें विकास पर फोकस करना है। इस बार भी हम विकास के कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे…मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैंने सभी 17 हल्कों में बराबर धनराशि बांटी है…हमें मुद्दों की लड़ाई लड़नी है। मैं लोगों से भी अपील करूंगी कि वो(कंगना) एक महिला हैं, उनके बारे में किसी तरह की टीका टिप्पणी न करें…”

11:13 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: मैं वी. मुरलीधरन को लोकसभा में देखना चाहता हूं- विदेश मंत्री

Lok Sabha Elections LIVE: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “मैं वी. मुरलीधरन के लिए बहुत समर्थन और उत्साह देख सकता हूं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। मैं बहुत आश्वस्त हूं… मैं उन्हें लोकसभा में देखने के लिए उत्सुक हूं…केरल से वी. मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर, अनिल एंटनी और सुरेश गोपी जैसे लोगों को संसद में होना चाहिए।

11:11 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी हर स्तर पर काबिज हो चुकी- हरीश रावत

Lok Sabha Elections LIVE: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “…हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया है। यह राष्ट्रीय स्तर या प्रांतीय स्तर की बात नहीं है, यहां तक कि गांव स्तर पर, स्थानीय स्तर पर भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारी जगह ले ली है, जब तक हम उन्हें वहां से नहीं हटाएंगे, तब तक हम कैसे अपने इलाके के नेता बन पाएंगे?…”

10:15 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सांगली सीट शिवसेना के पास है, इससे कुछ लोग नाराज हो सकते- संजय राउत

Lok Sabha Elections LIVE: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महा विकास अघाड़ी की हैं…शिवसेना(UBT) का नजरिया स्पष्ट है कि हमें सभी सीटें जीतनी हैं…सांगली सीट शिवसेना के पास है जिससे कुछ लोग नाराज हो सकते हैं…हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे…”

10:14 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया रोड शो

Lok Sabha Elections LIVE: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चुनाव अभियान के तहत राजनगर में रोड शो किया।

10:13 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी सायरा शाह हलीम ने किया रोड शो

Lok Sabha Elections LIVE: दक्षिण कोलकाता से CPI(M) उम्मीदवार अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी सायरा शाह हलीम ने कोलकाता में रोड शो किया।

10:11 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: दूरदर्शन द्वारा ध्रुवीकरण को बढ़ावा करने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने का निर्णय बेहद निंदनीय- पिनाराई विजयन

Lok Sabha Elections LIVE: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट करते हुए लिखा: “दूरदर्शन द्वारा ध्रुवीकरण को बढ़ावा करने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने का निर्णय बेहद निंदनीय है। राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा-आरएसएस की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करनी चाहिए। जो केवल आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना चाहते हैं। केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करता रहेगा।”

10:09 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस के घोषणापत्र में वीवीपीएटी को लेकर हो सकता है जिक्र

Lok Sabha Elections LIVE: चुनावों में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पेपर पर्चियों की पूरी गिनती की कांग्रेस पार्टी की मांग भी आज जारी होने वाले उसके घोषणापत्र में शामिल होने की उम्मीद है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की घोषणापत्र समिति ने इस साल मार्च में अपना मसौदा पार्टी अध्यक्ष को सौंपा था। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव संयोजक थे. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, जयराम रमेश, शशि थरूर और प्रियंका गांधी वाड्रा पैनल के अन्य सदस्य थे।

10:06 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पुरानी पेंशन को लेकर क्या होगा कांग्रेस के घोषणापत्र में?

Lok Sabha Elections LIVE: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को शामिल नहीं करने की उम्मीद है। पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले इस योजना के लिए जोरदार वकालत की थी।

10:03 (IST) 5 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पिछड़े समाज को आरक्षण और जनगणना पर बात कर सकती कांग्रेस

Lok Sabha Elections LIVE: सूत्रों के मुताबिक, निजी उच्च शिक्षण संस्थानों और निजी विश्वविद्यालयों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण का लाभ भी कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस जनसंख्या के आधार पर ओबीसी को आरक्षण देने की मांग भी कर रही है। इसके लिए पार्टी देश में जनगणना का भी जिक्र कर सकती है।

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस पार्टी घोषणापत्र में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 को खत्म करने का वादा कर सकती है। दिलचस्प बात यह है कि पीएमएलए का दायरा, जिसके तहत कई विपक्षी नेताओं पर मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार किया गया, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत बढ़ा दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2015 और 2019 में संशोधन के माध्यम से इसे और मजबूत किया।