Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इलेक्शन को लेकर आप और कांग्रेस की दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में बात बन गई है। वहीं, बीजेपी भी पूरी ताकत से चुनाव की रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं। इसी बीच, पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे हैं। पीएम मोदी के पहुंचते ही सड़क किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं और काशी की जनता ने गुलाब के फूलों से पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 25 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज 11 हजार करोड़ के 24 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। वहीं 2,195 करोड़ के 12 प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया। इस तरह से आज पीएम कुल 13 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात काशीवासियों को दे दी है।
आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा, "जैसे ही INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने की खबरें सामने आई हैं, बीजेपी आशंकित है। पार्टी के अंदर अंदरूनी अशांति है; वे यह सोचकर डरे हुए हैं कि अगर आप और कांग्रेस कई राज्यों में एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो क्या होगा। इसलिए वे बीजेपी सीबीआई के माध्यम से एक साजिश रच रहे हैं क्योंकि ईडी विफल हो गई है।"
Lok Sabha Election Live Updates: पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा 'नशेड़ी' हैं। यह कैसी भाषा है। अब वे अपनी हताशा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर निकाल रहे हैं। युवा यूपी के लोग विकसित राज्य बनाने में जुटे हैं।
Lok Sabha Election Live Updates: कांग्रेस और टीएमसी में गठबंधन का संभावित फॉर्मूला सामने आया है। कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से पांच सीटों की मांग कर रही है। वही, बदले में टीएमसी मेघालय और असम में दो सीटों की मांग कर रही है। हालांकि, ममता कांग्रेस को बंगाल में दो से ज्यादा सीटे देने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं, मेघालय के स्थानीय नेता भी दो में से एक सीट ममता बनर्जी को तैयार नहीं है।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी इस मामले को तूल दे रही है । हालांकि, राज्य में जिस तरह की स्थिति देखी गई है वह बेहद निंदनीय है। राज्य सरकार सो रही है। पश्चिम बंगाल सरकार अभी तक इस मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। शाहजहां शेख को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आगरा में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि हमने पहले भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन देखा है। हमारा मानना है कि 10 साल का मोदी सरकार का कार्यकाल पूरा होने जा हा है और योगी सरकार के 7 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। यूपी में कोई भी गठबंधन बन जाए जीत बीजेपी की ही होगी।
Lok Sabha Election Live Updates: वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि संतों के वचन हमें हर युग में रास्ता दिखाते हैं और सचेत भी करते हैं। रविदास जी कहते थे ज्यादातर लोग जाति और पंथ में उलझ जाते हैं। इससे मानवता को नुकसान होता है। जब कोई किसी के साथ भेदभाव करता है कोई जाति और पंथ के नाम पर मानव जाति को नुकसान पहुंचा रहा है। अगर कोई जाति और पंथ के नाम पर किसी को भड़काता है, तो वह भी मानव जाति को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने इंडिया अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां जाति के नाम पर एक-दूसरे को भड़काने का काम करती हैं। सच्चाई यह है कि वे जाति कल्याण के नाम पर स्वार्थ की राजनीति करते हैं।
Lok Sabha Election Live Updates: पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि संत रविदास ने मन चंगा तो कटौती में गंगा की शिक्षा दी थी। बीजेपी की सरकार संत रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है। भाजपा सरकार की योजनाएं सभी लोगों के लिए हैं। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास यह मंत्र आज 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का मंत्र बन गया है।
Lok Sabha Election Live Updates: वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रविदास जी मुझे बार-बार अपनी जन्मभूमि पर बुलाते हैं। मुझे उनके संकल्पों को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है और उनके लाखों अनुयायियों की सेवा करने का अवसर मिलता है। गुरु के 'जन्मतीर्थ' पर, उनके सभी अनुयायियों की सेवा कर रहा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं है। सांसद, वाराणसी का जन प्रतिनिधि होने के नाते आप सभी का वाराणसी में स्वागत करना और आपकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना मेरी विशेष जिम्मेदारी है। यह मेरा कर्तव्य है। मुझे ख़ुशी है कि मुझे आपका स्वागत मिला इस पवित्र दिन पर अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला है। वाराणसी के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास होने जा रहा है। इससे यहां श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो जाएगी।
Lok Sabha Election Live Updates: समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वे (कांग्रेस और समाजवादी पार्टी) 2017 में एक साथ आए थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। असफलता का सामना करना पड़ा और वे अलग हो गए। 2024 के लोकसभा चुनाव में यह फिर से होगा। यह गठबंधन यूपी में नहीं टिकेगा।
Lok Sabha Election Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
Lok Sabha Election Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि 10 साल में 'विकास की गंगा' ने काशी को सींचा है। काशी तेजी से बदली है। यह आप सभी ने देखा है। यही मेरी काशी का सामर्थ्य है। ये काशी और उसके लोगों का सम्मान है। यह महादेव के आशीर्वाद की शक्ति है।
Lok Sabha Election Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप जानते हैं कि हम सिर्फ 'निमित्त मात्र' हैं। काशी में 'कर्ता' महादेव हैं। जहां भी महादेव का आशीर्वाद होता है, वह भूमि ऐसे ही समृद्ध हो जाती है। अभी, महादेव बहुत खुश हैं। इसलिए उनके आशीर्वाद से 10 साल में काशी ने चारों दिशाओं में विकास का डमरू बजते देखा।
Lok Sabha Election Live Updates: बीएचयू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस काशी को काल से भी प्राचीन कहा जाता है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य मेरे मन को प्रसन्न करता है, गौरवान्वित करता है और युवाओं को ये विश्वास भी देता है कि अमृत काल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Lok Sabha Election Live Updates: यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आखिरी रूप देने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम 29 फरवरी से तीन दिन के लिए लखनऊ दौरे पर रहेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सहित आयोग के सभी आला अधिकारी टीम का अहम हिस्सा होंगे। टीम 29 की शाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेगी। वहीं, 1 मार्च को दो चरणों में सभी मंडलों के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। 2 मार्च को आबकारी, नारकोटिक्स, आयकर सहित अन्य एजेसियों के साथ भी मीटिंग होगी।
Lok Sabha Election Live Updates: इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे पर आम आदमी पार्टी के सांस संदीप पाठक ने कहा कि सभी घोषणाएं (सभी राज्यों के लिए) एक साथ की जाएंगी। चर्चा आखिरी चरण में है। मुझे यकीन है कि घोषणा जल्द ही की जाएगी।
Lok Sabha Election Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दे रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
Lok Sabha Election Live Updates: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी इसी महीने के आखिर में लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में करीब 100 प्रत्याशियों के नाम शामिल होंगे।
Lok Sabha Election Live Updates: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सीट बंटवारे पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम अपनी सीटों पर लड़ेंगे। हमारे पास 17 सीटें हैं। हम पूरी ताकत से उन सीटों पर लड़ेंगे और जीते भी हासिल करेंगे।
Lok Sabha Election Live Updates: कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से अगले 100 दिन की कार्ययोजना मांगी है। साथ ही, पीएम ने अगले पांच साल का रोडमैप भी अपने मंत्रियों को देने के लिए कहा है।
Lok Sabha Election Live Updates: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत फाइनल हो गई है। इसी बीच, महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर MVA की 28 फरवरी को अहम बैठक होनी है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस संबंध में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से फोन पर बातचीत की है।
Lok Sabha Election Live Updates: प्रधानमंत्री वाराणसी के स्वतंत्रता सभागार, बीएचयू में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पूजा और दर्शन करेंगे। पीएम मोदी संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके कुछ समय बाद पीएम संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे जहां वह 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Lok Sabha Election Live Updates: कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि 24 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद से शुरू होगी। इसके बाद अमरोहा पहुंचेंगे। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की वजह से लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा में काफी लोगों का जनसैलाब उमड़ा था। अमरोहा से अभी तक किसी भी प्रत्याशी की उम्मीदवारी तय नहीं की गई है। दानिश अली अभी कांग्रेस पार्टी में नहीं है तो वह हमारे उम्मीदवार भी नहीं है।
Lok Sabha Election Live Updates: कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) 27-28 फरवरी को अपनी आखिरी मीटिंग में 48 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे पर फैसला कर लेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), शिवसेना (UBT) और अन्य सहयोगी दलों के साथ सीटों के आंवटन पर बिना किसी परेशानी के बातचीत चल रही है। सीट बंटवारें पर अगले हफ्ते में मुहर लग सकती है।