Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नेता अपनी मंजिल की तलाश कर रहे हैं। यही वजह है कि कई दल के नेता टिकट के चक्कर में या फिर अपने फायदे के लिए नए दरवाजे की तलाश कर रहे हैं। इसी बीच अरुणाचल प्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के दो विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली और गुजरात समेत पांच राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा की थी। वहीं शनिवार को यूपी में बसपा को बड़ा झटका लगा। बसपा सांसद रितेश पांडेय बीजेपी में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में प्रस्तावित हैं।

Live Updates

Lok Sabha Elections: बसपा सांसदों में चुनाव से पहले भगदड़, तीन और बीजेपी में जाने को तैयार

14:14 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' रथ को नड्डा ने दिखाई हरी झंडी

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 'संकल्प पत्र सुझाव अभियान' की शुरुआत की और 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' रथ को हरी झंडी दिखाई।

https://twitter.com/AHindinews/status/1762031007287443828

14:13 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: जो फौज की भर्ती की प्रक्रिया थी उसे रोककर सारी भर्तियां अग्निपथ के माध्यम से की जा रही हैं- पायलट

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जो फौज की भर्ती की प्रक्रिया थी उसे रोककर सारी भर्तियां अग्निपथ के माध्यम से की जा रही हैं, 4 साल नौकरी कराने के बाद अगर आप 25% को रखेंगे और 75% को रिटायर कर देंगे तो उनके लिए भविष्य में संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। अगर सारी भर्ती अग्निपथ के माध्यम से होगी तो यह फौज के लिए सकारात्मक नहीं है... इन सब बातों पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1762023342792495482

14:10 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला

Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया।

14:08 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: जेपी नड्डा ने बीजेपी संकल्प समिति की बैठक की अध्यक्षता की

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा संकल्प समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

https://twitter.com/AHindinews/status/1762012056335659184

14:07 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: विधायकों पर दबाव नहीं चलेगा- अखिलेश

Lok Sabha Elections LIVE: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा, "सरकार की कोशिश होगी वे हर तरह का दबाव बनाएंगे लेकिन विधायक अपनी मर्जी से वोट डालेंगे। उन पर दबाव नहीं चलेगा।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1762004553405489286

14:06 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: जब तक मैं जीवित हूं मैं असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा- हिमंत बिस्वा

Lok Sabha Elections LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा, "...मेरी बात ध्यान से सुनो, जब तक मैं जीवित हूं मैं असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा। जब तक हिमंत बिस्वा सरमा जीवित हैं ऐसा नहीं होने दूंगा...मैं आपको राजनीतिक रूप से चुनौती देता हूं मैं इस दुकान को 2026 से पहले बंद कर दूंगा।"

14:05 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अग्निपथ योजना वापस लेकर सेना में पक्की भर्ती दोबारा शुरू की जाए- कांग्रेस

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी मांग है कि अग्निपथ योजना वापस लेकर सेना में पक्की भर्ती दोबारा शुरू की जाए। कांग्रेस ने 'जय जवान' अभियान शुरू किया है। अगर कांग्रेस को देश में अवसर मिलेगा तो हम पक्की भर्ती फिर से शुरू कराएंगे।

14:02 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: विकसित भारत के चार प्रमुख स्तंभ- मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: PM मोदी ने कहा, "भारत ने आगामी 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है। गरीब, यूवा, किसान और महिलाएं विकसित राष्ट्र के 4 प्रमुख स्तंभ हैं और भारत का कपड़ा क्षेत्र इन चारों से जुड़ा है, इसलिए भारत टेक्स के आयोजन का महत्व बहुत बढ़ जाता है। विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए हम बहुत विस्तृत दायरे में काम कर रहे हैं।

14:01 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 'भारत टेक्स 2024' का उद्घाटन

Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का उद्घाटन किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1761996340395909548

14:00 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: केजरीवाल को लूट के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए- बीजेपी

Lok Sabha Elections LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ED के समन पर न पहुंचने पर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया कि कुछ न कुछ शराब घोटाले के मास्टरमाइंड के मन में है जिसकी वजह से वे एजेंसियों के सामने जाने से कतराते हैं। अगर कुछ छुपाने के लिए नहीं होता तो वे जांच में जरूर शामिल होते... उन्हें दवा से लेकर दारू तक सब विभाग में लूट और भ्रष्टाचार करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए..."

11:12 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेताओं को किया आगाह

Lok Sabha Elections LIVE:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में अगर चुनाव होगा तो हमारे पास समय नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि अभी उम्मीदवारों की पूरी सूची बनाने के चक्कर में न पड़ें। फिलहाल जिस पर सहमति बन जाती है उन्हें बता दिया जाए ताकि वो चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर सकें।

कमलनाथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये भी भरोसा दिलाया कि जिस तरह से उन्होंने पहले चुनाव प्रचार किया था, ठीक उसी तरह से करते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पहले से बेहतर रहेगी और इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के मद्देनजर कहा कि जो भी स्क्रीनिंग कमेटी में हैं उन्हें फौरन फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा- ''अगर दो उम्मीदवार का फैसला होता है तो दो को खबर कर दें। चार पर होता है तो चार को सूचित कर दें ताकि वो अपनी चुनावी तैयारी में जुट सकें। अभी पूरी सूची बनाने के चक्कर में हम न पड़े तो अच्छा है''।

10:55 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: ममता को केंद्र से मदद लेनी चाहिए- निसिथ प्रमाणिक

Lok Sabha Elections LIVE: संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा है कि अगर ममता बनर्जी सरकार उन्हें(शाहजहां शेख) गिरफ्तार करने में असमर्थ है, तो उन्हें केंद्र सरकार से मदद लेनी चाहिए। राज्य को समर्थन देने के लिए केंद्र पूरी तरह से मौजूद है। फोर्स पूरी तरह से तैयार है। हमारे पास उसे एक घंटे में ढूंढने की क्षमता है और हम इस मामले में राज्य का समर्थन करने के लिए हमेशा तैयार हैं। अंतत: इससे तृणमूल कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है और साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे और बंगाल की पूरी जनता उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है, वे बड़े उत्साह से स्वागत करेंगे।"

10:54 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: ममता दीदी की पूरी दाल काली- चुघ

Lok Sabha Elections LIVE: संदेशखाली घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, "...ममता बनर्जी के राज में दाल में कुछ काला नहीं बल्कि ममता दीदी की पूरी की पूरी दाल ही काली है और वहां(पश्चिम बंगाल) काले कारनामे करने वालों की जय हो रही है।"

10:53 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: देश में मजबूक विपक्ष है- गौरव गोगोई

Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने यह विश्वास दिलाया है कि देश में मजबूत विपक्ष है। अगर कोई है जो विपक्ष की भूमिका निभा रहा है तो वे राहुल गांधी हैं। वरना जिस तरह से भाजपा IT, CBI को लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही है, उससे कई विपक्षी नेता अपना काम नहीं कर पा रहे हैं..."

10:52 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बसोहली के पश्मीना को GI टैग से सम्मानित किया गया- जितेंद्र सिंह

Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "...पिछले 10 सालों में यहां बहुत से ऐसे काम हुए हैं जो पहले अधूरे रह गए थे... पहली बार किसी रक्षा मंत्री का बसोहली आना हुआ क्योंकि हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते थे कि दिल्ली(केंद्रीय) के मंत्री न केवल श्रीनगर और जम्मू, बल्कि बसोहली जैसे स्थानों का भी दौरा करते हैं... बसोहली के पश्मीना को GI टैग से सम्मानित किया गया है, और आने वाले दिनों में हमारा प्रयास बसोहली को एक विरासत शहर के रूप में स्थापित करना है...”

10:50 (IST) 26 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: संदेशखाली तो पहली झांकी है, पूरी फिल्म बाकी है- बीजेपी सांसद दिलीप घोष

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, "...संदेशखाली तो पहली झांकी है, पूरी फिल्म बाकी है। बंगाल के गांव-गांव में इस तरह की घटना होने वाली है... वे(TMC) संदेशखाली में सभा करें, जनता उन्हें जवाब दे देगी... पिछली बार ममता बनर्जी ने सभी पार्टियों को बुलाकर सभा की थी और उनकी सीट कम हो गई थी, इस बार भी वही होने वाला है। उन्हें 10 से कम सीटें मिलेगी..."

https://twitter.com/AHindinews/status/1761952356508274948

Lok Sabha Elections: मायावती ने लोकसभा चुनाव में खुद अकेले उतरने का फैसला किया है। इससे पार्टी के नेता नाराज हैं। यही वजह है पार्टी में भगदढ़ मची है।