Lok Sabha Elections Updates: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी सांसद दिलीप घोष को चेतावनी दी है। आयोग ने कहा कि दोनों नेताओं के बयानों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को आदर्श आचार संहिता के दौरान बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। चेतावनी नोटिस की एक कॉपी दोनों दलों के पार्टी अध्यक्षों को भी भेजी गई है। वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा के मेयर रह चुके विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वह एमपी के पहले आदिवासी मेयर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि डीएमके ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी भी आज से अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। आकाश आनंद उत्तर प्रदेश के नगीना में जनसभा करेंगे। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता।
Lok Sabha Elections Live: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
बीजेपी आज ओडिशा के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे है। बीजेपी ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपने कई प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है और अब पार्टी विधानसभा के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
लोकसभा सांसद अनुभव मोहंती ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। उन्होंने एक दिन पहले ही BJD की सदस्यता ली थी।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी सांसद दिलीप घोष को चेतावनी दी है। आयोग ने कहा कि दोनों नेताओं के बयानों पर नजर रखी जाएगी।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "पश्चिम बंगाल में चुनावों में हिंसा काफी समय से एक वास्तविकता है। पंचायत चुनावों के दौरान भी ऐसा हुआ था और अब भी हो रहा है। इस खतरे से निपटने के लिए सभी एजेंसियों के प्रयासों की आवश्यकता है।"
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी घोषणापत्र को लेकर दिल्ली में बैठक की जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बीजेपी के कई राज्यों से मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं।
पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, "मैं उन्हें (लालू यादव) बस ये बताना चाहता हूं कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। जब भी लालू के परिवार पर संकट आया है, मैं वहां गया हूं। मधेपुरा, सुपौल या फिर राजनीति गठबंधन मेरे लिए व्यक्तिगत नहीं है। पूर्णिया के लोग किसी के गुलाम नहीं हैं। वे पटना और दिल्ली की राजनीति से दूर हैं और वे अपने बेटे से प्यार करते हैं, दिल्ली और पटना में रहने वालों से नहीं।"
राज्य में अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती की विपक्ष की मांग पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "मैं राजनीतिक दलों की मांगों पर टिप्पणी करने वाला कोई नहीं होता, खासकर चुनावों के दौरान। मुझे अपना आकलन करने दीजिए। निश्चित रूप से वह सब कुछ मांग करें जो एक जिम्मेदार राज्यपाल से अपेक्षित है।"
सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह मध्य प्रदेश के पहले आदिवासी मेयर थे। इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने आदिवासी समुदायों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे आहत होकर विक्रम अहाके ने फैसला किया कि वह कांग्रेस में नहीं रहना चाहते। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम छिंदवाड़ा में विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।"
देश में आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश के अलग-अलग इलाकों में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 30 से 32 रुपये तक की कटौती हुई है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के अलावा 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतें भी कम की हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई है।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता।
https://twitter.com/shahid_siddiqui/status/1774610342653694438
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि डीएमके ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने लिखा, "बयानबाजी के अलावा DMK ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है। Katchatheevu पर सामने आए नए विवरणों ने DMK के दोहरे मानकों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। कांग्रेस और द्रमुक पारिवारिक इकाइयां हैं। उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे-बेटियां आगे बढ़ें। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है। कच्चाथीवू पर उनकी संवेदनहीनता ने विशेष रूप से हमारे गरीब मछुआरों और मछुआरा महिलाओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है।"
बहुजन समाज पार्टी भी आज से अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। आकाश आनंद उत्तर प्रदेश के नगीना में जनसभा करेंगे।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ से भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की। वहीं 1 अप्रैल यानी आज से बीएसपी भी अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी।