Lok Sabha Election Live News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमारे अकाउंट फ्रीज किए गए। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों ही दल नए चेहरे पर भरोसा जता सकते हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगे। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के सांगली में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर शिवसेना और कांग्रेस में खींचतान मचा हुआ है कि कौन अपने प्रत्याशी को उतारेगा। सांगली कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन उद्धव यहां से उम्मीदवार उतार सकते हैं।
Lok Sabha Election 2024 Live News: लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
चुनाव आयोग ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संपर्क पत्र की शेयरिंग को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है और इसपर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। राजस्थान में यह जिम्मेदारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, विजया रहाटकर और प्रवेश वर्मा को दी गई है। हरियाणा में डॉ. सतीश पूनिया और सुरेन्द्र सिंह नागर को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आंध्र प्रदेश में अरुण सिंह और सिद्धार्थनाथ सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है।
BJP appoints party election incharges and co-incharges in the states of Rajasthan, Haryana and Andhra Pradesh for the Lok Sabha Elections 2024. pic.twitter.com/oytJL0zZif
— ANI (@ANI) March 21, 2024
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम देश की 20 फीसदी जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारे सभी खातों को सीज कर दिया गया है। हमारे पास रेलवे की टिकट खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। हम अपने नेताओं को एक जगह से दूसरी तरह प्रचार के लिए नहीं भेज पा रहे हैं। यह हमला सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर नहीं पूरी पूरे लोकतंत्र पर किया गया है।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "…All our bank accounts have been frozen. We can do no campaign work, we cannot support our workers, we cannot support our candidates…This has been done two months before the election campaign. One notice comes from the 90s, another… pic.twitter.com/nRxm6GL8IF
— ANI (@ANI) March 21, 2024
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस को वित्तीय रूप से कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस के खाते फ्रीज करने का मामला पूरे लोकतंत्र पर असर डाल रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को अवैध और असंवैधानिक बताया। उस योजना के तहत मौजूदा सत्ताधारी दल ने अपने खातों में हजारों-करोड़ों रुपये भर लिए। वहीं एक साजिश के तहत मुख्य विपक्ष के बैंक खाते पार्टी को फ्रीज कर दिया गया है। ताकि धन के अभाव में चुनाव लड़ने में कोई समान अवसर न मिले। यह सत्ताधारी दल का एक खतरनाक खेल है जिसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। अगर इस देश में लोकतंत्र की जरूरत पड़ी तो बचाया जाए। एक लेवल प्लेयिंग फील्ड होना चाहिए।”
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge says, "Supreme Court called Electoral Bonds illegal and unconstitutional. Under that scheme, the present ruling party filled its accounts with thousands and crores of Rupees. On the other hand, under a conspiracy, the bank account of… pic.twitter.com/qMzeHsvUHT
— ANI (@ANI) March 21, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी है। चुनाव पर ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों का नियंत्रण न हो।
पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अब ये मुख्य धारा की राजनीति के लिए कांग्रेस में गए हैं। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी एक जगह चले गए ये अच्छी बात है।
#WATCH ये मुख्य धारा की राजनीति के लिए कांग्रेस में गए हैं। पति-पत्नी एक जगह चले गए ये अच्छी बात है: पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर जदयू नेता नीरज कुमार, पटना https://t.co/9gff4mrRYs pic.twitter.com/UmKivDShGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, “भाजपा तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। अन्य दो सीटों पर भी आने वाले हफ्ते में उम्मीदवार चुन लिए जाएंगे। मुझे उम्मीद है हम इस बार पिछले चुनाव से अधिक सीटें जीतेंगे।” https://twitter.com/AHindinews/status/1770690889293177246
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने लोकसभा चुनाव से पहले गोलाघाटी लोकसभा सीट के कंचनमाला ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की।
#WATCH त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने लोकसभा चुनाव से पहले गोलाघाटी निर्वाचन क्षेत्र के कंचनमाला ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। pic.twitter.com/zktzZyrHpT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने सीट बंटवारे पर कहा, ”महाराष्ट्र में सिर्फ 4 पार्टियों का दबदबा है। उदाहरण के लिए महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट से NCP और कांग्रेस दोनों पार्टियां चुनाव लड़ना चाहती हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों के बीच चर्चा चल रही है।” https://twitter.com/AHindinews/status/1770666272939708525
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों ही दल नए चेहरे पर भरोसा जता सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी ने उन्हें जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
Union Minister Jitendra Singh to file nomination from Udhampur constituency today
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/V9PXSBKSJH#JitendraSingh #Udhampur #Jammu #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/bWtaBZW5FX
कर्नाटक की चिक्कबल्लापुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बच्चेगौड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले काफी समय से वो पार्टी पर हमलावर भी थे। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता एम. वीरप्पा मोइली को हराया था।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गया है।