Lok Sabha Elections: 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए मंच सज चुका है। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात के गांधीनगर से नामांकन भरेंगे। इसके लिए वह अपने आवास से निकल चुके हैं। साथ ही, कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अश्विनी वैष्णव भी नामांकन दाखिल करेंगे। बीते दिन कांग्रेस की तरफ से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा था। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने भी नॉमिनेशन किया है।
Lok Sabha Elections : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन करेंगे। चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहिये…
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अजित पवार वाले गुट को असली एनसीपी करार दिया है।
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) द्वारा मिलिंद देवड़ा को राज्यसभा के लिए नामांकित करने पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है “महायुति के सभी उम्मीदवार विजयी होंगे। हमारे पास पूर्ण बहुमत है। ये चुनाव निर्विरोध भी हो सकते हैं। मिलिंद देवड़ा एक ईमानदार और उच्च शिक्षित उम्मीदवार हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पास अच्छा राजनीतिक और जमीनी स्तर का अनुभव है। हमें पूरा विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा काम करेंगे और पार्टी के लिए एक अच्छा निर्णय भी साबित होंगे।”
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (Eknath Shinde faction) nominating Milind Deora for Rajya Sabha, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "All candidates of the Mahayuti will be victorious. We have an absolute majority. These elections can be unopposed too… Milind Deora is an honest… pic.twitter.com/bbfNfC0Bmi
— ANI (@ANI) February 15, 2024
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने मुंबई में राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी जी, जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी, देवेंद्र फड़नवीस जी और बावनकुले जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
#WATCH | BJP leader Ashok Chavan files nomination for Rajya Sabha election in Mumbai, " I am thankful to PM Modi ji, JP Nadda ji, Amit Shah ji, Devendra Fadnavis ji and Bawankule ji who have been instrumental in giving me this opportunity." pic.twitter.com/il55ST8K1m
— ANI (@ANI) February 15, 2024
आरजेडी के नेता मनोज झा ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। इस दौरान उनके साथ आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहे।
#WATCH | RJD MP Manoj Jha at Bihar Vidhan Sabha to file his nomination for the Rajya Sabha elections.
— ANI (@ANI) February 15, 2024
RJD Chief Lalu Prasad Yadav, Bihar former CM Rabri Devi & former deputy CM Tejashwi Yadav were also present. pic.twitter.com/2TvH6fSptS
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इससे पहले वह मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना की।
#WATCH | Mumbai: NCP leader Praful Patel offers prayers at the Siddhivinayak Temple before filing his nomination for the Rajya Sabha.
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Source: Siddhivinayak Temple pic.twitter.com/TyVlJ4XGhl
चुनावी बॉन्ड योजना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ”इससे हमें फंडिंग करने वालों और देश की राजनीति के बीच संबंध का पता चलेगा। कोई व्यक्ति किस पार्टी को चंदा दे रहा है इसकी जानकारी जरूरी है। कोई भी बिना बदले के इतनी बड़ी रकम नहीं देता। कोई भी दस लाख या 15 लाख का चुनावी बांड नहीं देगा। इसलिए यदि आपने अपनी राजनीतिक पार्टी को 5000 करोड़ रुपये दिए हैं तो आप केवल इसकी कल्पना कर सकते हैं इसके बदले में उन्हें कुछ लाभ हुआ होगा। इसलिए मुझे लगता है कि एक तरह से यह लोकतंत्र में समान अवसर प्रदान करता है। यह भाजपा को भी बेनकाब करता है। प्रधानमंत्री कहते रहते हैं कि कहां है घोटाला? कहां है घोटाला? अब कहां है मोदीजी, आपकी आंखों के सामने आपका घोटाला, ये सरकारी घोटाला है।
#WATCH | On the Supreme Court's verdict on the Electoral Bond scheme, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "So we'll get to know the bonding between those who funded and the politics of the country and also you will get to know the Quid pro quo because nobody gives these huge amounts… pic.twitter.com/5Y335GhzRk
— ANI (@ANI) February 15, 2024
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कहते हैं, “मैं केंद्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि महेंद्र भट्ट को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है…पार्टी कार्यकर्ता भी खुश हैं…।”
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चुनावी बांड योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया और निष्कर्ष निकाला कि यह अनुच्छेद 19(1)(ए) का उल्लंघन है और असंवैधानिक है। याचिकाओं पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई की।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और राज्यसभा चुनाव में नामांकन करने के लिए गांधीनगर रवाना हो रहे हैं।
#WATCH | Gujarat: BJP national president JP Nadda and Gujarat CM Bhupendra Patel at Ahmedabad airport.
— ANI (@ANI) February 15, 2024
JP Nadda will leave for Gandhinagar shortly to file his nomination as a Rajya Sabha candidate. pic.twitter.com/eZO7OOJiG5
गुजरात से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “…पार्टी को मजबूत करने और इसे आज जहां खड़ा है वहां तक ले जाने में 4-5 पीढ़ियां खप गई हैं। एक पीढ़ी तो यहां तक है चुनाव लड़ने के लिए अपनी व्यक्तिगत संपत्ति और संपत्ति का उपयोग किया… एक समय था जब हम जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ते थे, हम केवल यह देखने के लिए चुनाव लड़ते थे कि हम कितने वोट जीते, और हमारा वोट शेयर क्या था।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। वह ओडिशा से राज्यसभा जाएंगे। बीजेपी ने बुधवार को उनके नाम का ऐलान किया था।
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw files his nomination for Rajya Sabha elections. pic.twitter.com/MzBe7OXaV1
— ANI (@ANI) February 15, 2024
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा जाएंगे। वह नामांकन दाखिल करने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे हैं। थोड़ी देर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
#WATCH | Odisha: Union Minister Ashwini Vaishnaw reaches BJP Headquarters in Bhubaneswar ahead of filing his nomination for Rajya Sabha elections. pic.twitter.com/NqOpmoIkek
— ANI (@ANI) February 15, 2024
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि अशोक चव्हाण बीजेपी में आए और 24 घंटे के अंदर उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया गया। अब मिलिंद देवड़ा और नकली शिवसेना के बीच क्या संबंध है?यह सबसे बड़ी बात है। ये एकनाथ शिंदे की हार है कि वह अपने ही लोगों को उम्मीदवार नहीं बना सके।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "Ashok Chavan came yesterday and within 24 hours he was made a Rajya Sabha candidate…Now what is the relation between Milind Deora and the fake Shiv Sena?… This is the biggest defeat of Eknath Shinde that he could not make his own… pic.twitter.com/LrlzbUc934
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: कर्नाटक जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेता व बीजेपी राज्य के नेता एक साथ शामिल हुए और हमने एनडीए उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया। जेडीएस-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को हमने दोनों में से चुना पार्टी। हम वोट बर्बाद नहीं करना चाहते थे, इसी वजह से दिल्ली आलाकमान ने भी हमें उम्मीदवार खड़ा करने की सलाह दी और हमने कुपेंद्र रेड्डी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया।
#WATCH | Karnataka JD (S) leader HD Kumaraswamy says, "BJP national president and national leaders and BJP state leaders joined together and ultimately we decided to file the nomination paper as an NDA candidate. JDS-BJP coalition candidate, Kupendra Reddy we selected from both… pic.twitter.com/ROQj9G4Pgk
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने कहा कि पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, उसे देखते हुए एक बैठक बुलाई गई है। कल भी हमने एक बैठक बुलाई थी और हमारी बैठक हो रही है। इस बैठक के बाद, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे राज्यसभा चुनाव के लिए अपना फॉर्म भरेंगे।
#WATCH | Congress leader Satej Patil says, "In view of the political developments that have taken place in Maharashtra in the last three days, a meeting has been called…Yesterday also we called a meeting and our meeting is being held. After this meeting, Congress Party… pic.twitter.com/hJ33oLb1eF
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Lok Sabha Elections Live: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट विधान भवन स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक करेंगे। बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे एमवीए नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल करेंगे।
Maharashtra Congress president Nana Patole and Congress Legislature Party leader Balasaheb Thorat will hold a meeting of the Congress Legislature Party at the party office located at Vidhan Bhawan. After the meeting, Congress Party candidate Chandrakant Handore will file his…
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इस नामांकन से एक बात साफ हो गई है कि गांधी परिवार का अब औपचारिक तौर पर उत्तर प्रदेश से कोई नाता नहीं रहेगा। उत्तर प्रदेश ने परिवार को राजनीतिक रूप से पोषित किया। पहले वे अमेठी हार गए और अब उन्हें पता चला है कि शायद वे रायबरेली की सीट भी खोने जा रहे हैं।
#WATCH | Delhi: On Congress Parliamentary Party President Sonia Gandhi filing nomination for Rajya Sabha elections from Rajasthan, BJP spokesperson Shehzad Poonawala says, "One thing is clear with this nomination that the Gandhi family will no longer formally have any association… pic.twitter.com/T26lr1csm2
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Lok Sabha Elections Live: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात के गांधीनगर से नॉमिनेशन दाखिल करेंगे। इसके लिए अपने वह अपने दिल्ली स्थित आवास से रवाना हो गए।
#WATCH | BJP national president JP Nadda leaves from his residence, in Delhi.
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Nadda will file his nomination as Rajya Sabha candidate from Gujarat's Gandhinagar. pic.twitter.com/VyKt1V4Wcm
Lok Sabha Elections : राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना है, जिन सीटों पर चुनाव होना हैं, उनमें से 10 सीटें यूपी में, छह-छह सीटें महाराष्ट्र और बिहार में, पांच सीटें पश्चिम बंगाल में, पांच सीटें मध्य प्रदेश में, चार सीटें गुजरात में, चार सीटें कर्नाटक में, तीन-तीन सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में हैं। साथ ही, उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ में एक सीट पर चुनाव होगा।
