Lok Sabha ECI Election/Chunav Results 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) Highlights: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 को केंद्रीय चुनाव आयोग ने 4 जून को घोषित कर दिया है, जिसमें बीजेपी ने 240 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कांग्रेस 99 सीट जीतकर दूसरी बड़ी पार्टी तो 37 सीट जीतकर समाजवादी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आए हैं। लोकसभा चुनाव परिणा 2024 के आधिकारिक आंकड़े results.eci.gov.in, eci.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Seat Wise Here
लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम को लेकर तमाम प्रमुख पोल और सर्वे मार्केट में आ चुके हैं, जिसपर सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें संतरी से लेकर मंत्री तक सभी लोग शामिल हैं।
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE | India Election Results LIVE in English
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट पर करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं, उनके मुकाबले में कांग्रेस के अजय राय बढ़त बनाए हुए हैं।
लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले रुझान सामने आ चुके हैं और इंडिया गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है और कई राज्यों में बीजेपी से आगे निकल रहा है।
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार केएल शर्मा, बीजेपी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं।
देश की 543 सीटों पर बीजेपी ने 126 सीटों पर अजय बढ़त बना ली है, इसके मुकाबले कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है, जिसमें बीजेपी 251 और इंडिया गठबंधन 154 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 जारी होने शुरू हो चुके हैं और बीजेपी 200 सीटों बढ़त बनाए हुए है। अगर ये बढ़त अंत तक बनी रही तो पीएम मोदी के 400 पार नारे को सच होने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही लगातार सीटों पर बढ़त बना रही हैं, जो बीजेपी के 400 पार के लिए झटका साबित हो सकता है।
ताजा रुझानों में बीजेपी के अनिल बलूनी ने गढ़वाल सीट से बढ़त बना ली है।
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने शुरू हो चुके हैं और बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बना ली है।
चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती शुरू कर दी है, जिसमें सबसे पहले पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है, इसके बाद इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपेट और ईवीएम का मिलान किया जाएगा और उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।
लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने से पहले ही बीजेपी ने विजय के साथ शुरुआत कर दी है। बीजेपी को पहली जीत सूरत सीट पर मिली है जहां से भाजपा के मुकेश दलाल को निर्विरोध जीत हासिल हुई है।
कांग्रेस, जिसने पूरे देश में कई गठबंधन बनाए हैं और इंडिया ब्लॉक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, अपने इतिहास में सबसे कम 328 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2019 में 421, 2014 में 464 और 2009 में 440 थी।
17वीं लोकसभा इतिहास में सबसे अधिक संख्या में निलंबन वाली लोकसभा के रूप में दर्ज की जाएगी। निचले और ऊपरी सदन दोनों में सांसदों के निलंबित होने के कुल 206 मामले थे। अकेले 2023 के शीतकालीन सत्र में, संसद में विरोध प्रदर्शन करने के लिए 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।
लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने से पहले ही आत्मविश्वास से भरी बीजेपी ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें पार्टी मुख्यालय को सजाने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारी भी कर ली गयी है। इस रोड में 3 से 5 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आवास से भाजपा मुख्यालय तक जाएंगे।
भारतीय राजनीति में अस्तित्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव 2024 काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यही चुनाव फैसला करेंगे की जनता कांग्रेस को अब भी बीजेपी के सामने एक मजबूत विपक्ष के रूप में देखती है या जनता द्वारा कांग्रेस के अस्तित्व को पूरी तरह नकार दिया गया है।
केंद्रीय चुनाव आयोग आज यानी 4 जून की सुबह 8 बजे लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 की घोषणा करेगा, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपीटी पर्चियों का ईवीएम परिणामों से मिलान किया जाएगा।
Lok Sabha Elections Result LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतगणना की पूर्व संध्या पर देश के नौकरशाहों का आह्वान किया कि वे संविधान का पालन करें, किसी असंवैधानिक तरीके के आगे नहीं झुकें और बिना किसी डर के अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा यदि 370 सीट से अधिक जीतती है, तो यह भारतीय संविधान का अंतिम दिन है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा वाकई में 370 सीट का आंकड़ा (मंगलवार को) पार कर जाती है, तो यह भारतीय संविधान का आखिरी दिन होगा। प्रचंड बहुमत औपचारिक रूप से (नाथूराम) गोडसे के भारत और निश्चित रूप से हिंदू राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा। जिस देश को हम जानते हैं, उसका अस्तित्व यहीं खत्म हो जाएगा।’’
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी पर हिंसा एवं दंगा फैलाने की साजिश करने का आरोप लगाया। बीजेपी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने इस बात की आशंका जतायी कि समाजवादी पार्टी चार जून को मतगणना के दौरान दंगा एवं हिंसा करा सकती है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: एमपी बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि वो राज्य में क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को छोड़कर राज्य की 29 में से 28 सीट पर जीत हासिल की थी। मंगलवार को जिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें राजगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो से प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा, रतलाम-झाबुआ से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुल नाथ शामिल हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: रिजल्ट से एक दिन पहले छिंदवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के सांसद और प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा कि उन्हें अपनी लोकसभा की जनता पर पूरा भरोसा है। एग्जिट पोल के सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम रिजल्ट सबके सामने आ जाएगा।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। भोजपुर जिला अंतर्गत अंतर्गत अगिआंव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती भी उसी दिन की जाएगी। बिहार में संपन्न आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 56.19 प्रतिशत रहा। बिहार में लोकसभा चुनाव में कुल 497 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 458 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना से जुड़ी सभी कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इस संबंध में बैठक करेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी देने के साथ ही उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि चुनाव परिणाम के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता बैठक कर आकलन करेंगे तथा राष्ट्रपति से मिलने के अलावा संवादददाता सम्मेलन को संबोधित करने या विरोध प्रदर्शन करने समेत कई विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केजरीवाल को फेक केस में गिरफ्तार किया है। वो कल वापस जेल गए लेकिन फिर भी बीजेपी सरकार को शांति नहीं मिली। उन्हें ऐसी सेल में रखा गया है, जहां उन्हें एक कूलर तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय मे ंजब दिल्ली में तापमान 48 और 50 तक पहुंच रहा है तो कुख्यात आरोपियों को भी कूलर दिए जाते हैं लेकिन दिल्ली के सीएम को इस गर्मी में कूलर नहीं दिया गया।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बिहार के पूर्व सीएम और राजद चीफ लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाला परिणाम देने जा रहा है और सारे के सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपगैंडा धरे के धरे रह जाएंगे।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: गोवा के सीएम प्रमोदी सामंत ने दावा किया है कि देश में फिर से बीजेपी की सीटें जीत रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दोनों सीटें जीतने जा रही है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: इस बात पर लगातार बहस हो रही है कि क्या बीजेपी तमिलनाडु और वाम शासित केरल में एक मजबूत ताकत के रूप में उभर पाएगी। इन दोनों ही राज्यों में वर्तमान में उसके पास कोई सीट नहीं है। इस बार उसके इन दोनों राज्यों में कुछ सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ताकत बढ़ाने के बीजेपी के प्रयासों का नेतृत्व किया। बीजेपी को इन दोनों ही राज्यों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में ओडिशा में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभरी थी, वहीं इस बार एग्जिट पोल के अनुमानों में इन दोनों ही राज्यों में भाजपा को शीर्ष पर दिखाया गया है। ओडिशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ ही हुए हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ क्रमश: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), बीजू जनता दल (बीजद) और वाईएसआर कांग्रेस सहित कई क्षेत्रीय दलों के अलावा वाम दलों के भविष्य को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी 4 जून को आएंगे। चुनाव परिणाम आने में अब महज 20 घंटे बाकी है। 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं और सभी के नतीजे मंगलवार को ही आएंगे। इसके अलावा ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी मंगलवार को ही आएंगे।
