Lok Sabha ECI Election/Chunav Results 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) Highlights: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 को केंद्रीय चुनाव आयोग ने 4 जून को घोषित कर दिया है, जिसमें बीजेपी ने 240 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कांग्रेस 99 सीट जीतकर दूसरी बड़ी पार्टी तो 37 सीट जीतकर समाजवादी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आए हैं। लोकसभा चुनाव परिणा 2024 के आधिकारिक आंकड़े results.eci.gov.in, eci.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Seat Wise Here
लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम को लेकर तमाम प्रमुख पोल और सर्वे मार्केट में आ चुके हैं, जिसपर सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें संतरी से लेकर मंत्री तक सभी लोग शामिल हैं।
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE | India Election Results LIVE in English
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
सरकार बनाने की कवायदों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया दिया है। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
लोकसभा चुनावों में 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है, हालांकि अभी नीतीश कुमार की तरफ से अभी तक पत्ते नहीं खोले गए हैं। ऐसे में बीजेपी अपने सहयोगियों को कितना साध कर रखती है ये आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हो चुके हैं और बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
बीजेपी सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 6 जून को बीजेपी मंत्रीमंडल की बैठकर हो सकती है और 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है।
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में बीजेपी सबसे ज्यादा 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जो अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर देश में एनडीए सरकार बनाएगी।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में 77 सीटों के आधिकारिक परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें 48 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है।
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने 74755 वोटों से जीत दर्ज की है।
हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर पर करीब 85 हजार वोटों से बढ़त बना ली है।
चुनाव आयोग ने 542 सीटों में से 30 सीटों का आधिकारिक परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें बीजेपी 20 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी हो रहे हैं, जिसमें ताजा परिणाम विदिशा सीट से आया है जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8.20 लाख वोटों के मार्जन से कांग्रेस के प्रताप भानू शर्मा को हराकर जीत दर्ज की है।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गया सीट से जीत दर्ज की है और जीत का मार्जन 101812 वोटों का रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीएस ने दूसरी जीत दर्ज की है। कोलार सीट से एम मल्लेश बाबू ने 71388 वोटों से जीत हासिल की है।
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का खात खुल गया है। पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत ने 1,72,560 वोटों से जीत दर्ज की है।
लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम में कांग्रेस के खाते में दूसरी जीत फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से दर्ज हुई है जहां कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह ने 34202 वोटों से चुनाव जीत लिया है।
लोकसभा चुनाव परिणामों को चुनाव आयोग जारी कर रहा है जिसमें चार सीटों पर नतीजों की घोषणा की जा चुकी है, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
1. सूरत- बीजेपी
2.छित्रदुर्ग- बीजेपी
3. जयपुर- बीजेपी
4. जालंधर- कांग्रेस
लोकसभा चुनावों में अब तक आए रुझानों में बीजेपी 237 सीटों पर आगे चल रही है और सरकार बनाने के लिए 272 सीट का आंकड़ा चाहिए। ऐसे में बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ तो आंकड़ा पूरा हो सकता है लेकिन बीजेपी का अकेले बहुमत हासिल करना मुश्किल लग रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने इंदौर सीट पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली है, जहां से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 9 लाख 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव परिणामों में केरल बीजेपी के लिए हमेशा से लोहे के चने साबित हुआ है लेकिन इस चुनाव में सारे मिथकों को तोड़ते हुए बीजेपी केरल में शानदार एंट्री करने की तैयारी कर रही है।
ताजा आकंड़ो के अनुसार बीजेपी 1 सीट पर जीतने के करीब है और 1 सीट पर भारी बढ़त बनाए हुए है।
बिहार की काराकाट सीट पर जोर शोर से चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हालत खराब है। इस सीट पर पवन सिंह 76455 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। पहले स्थान पर सीपीआई के राजा राम सिंह और दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा बने हुए हैं।
उत्तर प्रदेश लोकसभा रिजल्ट एनडीए के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी नतीजों की घोषणा की जा रही है और फाइनल रिजल्ट का आना बाकी है।
तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता पर करीब 67 हजार वोटों की बढ़त बना ली है।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा देश के 542 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना की जा रही है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। 400 पार के नारे को लेकर चली बीजेपी 235 सीटों पर अटकती हुई दिखाई दे रही है।
दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य दलों का प्रदर्शन काफी सुधार के साथ दिखाई दे रहा है, जिसमें कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी 34 और ममता बनर्जी की टीएमसी 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के अन्नामलाई पिछड़ते नजर आ रहे हैं, चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, अन्नामलाई 3335 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी करीब 48 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करीब 11 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
चुनाव आयोग द्वारा 543 सें से 534 सीटों पर रुझान जारी कर दिए गए हैं, जिसके मुताबिक, बीजेपी ने 232 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं कांग्रेस 98 और समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है।
यूपी की बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के तनुज पुनिया ने बीजेपी की राजरानी रावत पर 23 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है।
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर हाउ टू रोक जुमले से सोशल मीडिया पर चर्चा में आए धर्मेंद्र यादव बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से करीब 9 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस के केएल शर्मा अपनी विरोधी स्मृति ईरानी से करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जा रहे चुनाव परिणामों में 475 सीटों पर रुझान आ चुके हैं, जिसमें से 207 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है।
चुनाव आयोग की तरफ से 457 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें से 210 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है। इसके अलावा कांग्रेस 80 और सपा 30 सीटों पर आगे चल रही है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी 4 जून को आएंगे। चुनाव परिणाम आने में अब महज 20 घंटे बाकी है। 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं और सभी के नतीजे मंगलवार को ही आएंगे। इसके अलावा ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी मंगलवार को ही आएंगे।