Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के प्रचार का शोर थम चुका है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग कल यानी 19 अप्रैल को होगी। इसी बीच, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपना प्रचार अभियान अब दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग वाली सीटों पर केंद्रित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज गुजरात के गांधीनगर में रोड शो जारी है। वे यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने शाह के खिलाफ सोनल पटेल को मैदान में उतारा है। वहीं, आम चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। चौथे चरण में 10 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इलेक्शन से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Lok Sabha Election LIVE: कोल्लम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक बार राजीव गांधी ने कहा था कि भारत में भ्रष्टाचार इस स्तर का है कि अगर मैं केंद्र से 100 पैसे भेजता हूं तो जमीन तक केवल 14 पैसे पहुंचते हैं और 86 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की है लेकिन इसका कोई उपाय नहीं बताया है। स्वतंत्र भारत में पीएम मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया है, उन्होंने आज 100 पैसे में जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिमूर्ति स्थापित की है दिल्ली के बैंक से भेजे जाते हैं, आपकी जेब में 100 पैसे पहुंचते हैं और एक भी पैसा भ्रष्टाचार में नहीं जाता। जवाहर लाल नेहरू हों, इंदिरा गांधी हों या राहुल गांधी हों, सबने कहा कि हम गरीबी हटाएंगे, लेकिन ये पीएम मोदी हैं जिन्होंने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।
#WATCH | Kerala: While addressing a public meeting in Kollam, Defence Minister Rajnath Singh says, "Once Rajiv Gandhi said that such a level of corruption in India that if I send 100 paise from centre, only 14 paise reaches the ground and 86 paise goes to corruption. He has… pic.twitter.com/69eFcsa2Cr
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election LIVE: कन्नूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और यूडीएफ भारत की विविधता को स्वीकार करते हैं। हम कई भाषाओं, कई परंपराओं, विभिन्न इतिहास और हमारे सभी लोगों की विभिन्न अभिव्यक्तियों को स्वीकार करते हैं। भाजपा भारत के लोगों पर एक इतिहास, एक राष्ट्र और एक भाषा थोपना चाहती है। उदाहरण के लिए अगर आप केरल से मलयालम हटा देते हैं, तो राज्य में एक मां अपने बच्चों को इस महान भूमि का इतिहास कैसे समझायेगी।
#WATCH | Kerala: While addressing a public meeting in Kannur, Congress MP Rahul Gandhi says, "Congress and UDF accept the diversity of India. we accept the multiple languages, the multiple traditions, the different histories, and the different expressions of all our people. The… pic.twitter.com/RczKo9x3h3
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कल जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में मतदान होगा। जलपाईगुड़ी से दृश्य जहां मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।
#WATCH | West Bengal: In the first phase of #LokSabhaElections2024 tomorrow, Jalpaiguri, Cooch Behar and Alipurduar will go to polls.
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Visuals from Jalpaiguri where polling parties are being dispatched for polling stations. pic.twitter.com/vPcNCX9Jq8
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र, विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली समेत 40 नाम शामिल हैं।
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
Maharashtra: BJP announces Union Minister Narayan Rane as its candidate from Ratnagiri Sindhudurg Lok Sabha seat.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/coL2BbGCOo
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election LIVE: एनसीपी-एससीपी की मौजूदा सांसद और बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने आज नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ एनसीपी ने बारामती से एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के सामने हैं।
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP sitting MP and candidate from Baramati, Supriya Sule pays tribute to Dr BR Ambedkar ahead of filing her nomination papers today.
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Sunetra Pawar, wife of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar has been filed by NCP against NCP-SCP MP Supriya Sule from… pic.twitter.com/W7PDyNChGr
Lok Sabha Election LIVE: एनसीपी-एससीपी की मौजूदा सांसद और बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा कि मेरा काम, मेरी योग्यता देखने के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि जनता मेरे साथ जरूर खड़ी होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रशासन को आज इस सूखे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पर एनसीपी ने बारामती से एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP sitting MP and candidate from Baramati, Supriya Sule to file her nomination papers today.
— ANI (@ANI) April 18, 2024
She says, "After seeing my work, my merit, I am confident that the public will definitely stand with me…The biggest problem in this constituency is water.… pic.twitter.com/smFit3rj5f
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने के लिए रैली और रोड शो करने के लिए तैयार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, सहारनपुर और पीलीभीत में तीन रैलियों को संबोधित करने के बाद, मोदी की भाजपा-एनडीए उम्मीदवारों द्वारा सार्वजनिक सभाओं को लेकर भारी डिमांड है। पीएम मोदी 19 अप्रैल से अमरोहा से रैली का आगाज करने वाले हैं। हफ्ते के सात दिनों में “कम से कम चार” रैलियां और एक रोड शो करेंगे।
Lok Sabha Election LIVE: चौथे चरण 4 में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू और कश्मीर सहित 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में सभी 25 सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को मतदान होगा। झारखंड में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। तेलंगाना में 13 मई को मतदान होगा। ओडिशा में चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी।
Lok Sabha Election LIVE: मणिपुर के जिला चुनाव अधिकारी टीएच किरणकुमार ने कहा कि पहले चरण का मतदान कल हो रहा है। इसलिए मतदान से एक दिन पहले हम मतदान कर्मियों और संबंधित मतदान केंद्रों की सुरक्षा पर चर्चा कर रहे हैं। ईवीएम पहले ही खोली जा चुकी हैं तो इसके बाद सामग्री और इन सभी मशीनों को संबंधित जगहों पर रखा जाएगा। हमारे पास संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सीएफए स्थान हैं और हम सभी सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं। पूरे 538 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी। हमें कुल 70 मतदान केंद्र मिले हैं जो संवेदनशील है।
#WATCH | Manipur: District election officer, Th Kirankumar says, "The first phase of poll is taking place tomorrow. So, one day ahead of the poll we are discussing the polling personnel and the security of the respective polling stations. The EVMs have been already opened. So… https://t.co/5TzjLaPciM pic.twitter.com/kW27MjBE65
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election LIVE: दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आर. पद्मराज ने कहा कि मैं पिछले 27 सालों से इस मंदिर का ट्रस्टी हूं। मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी, मैं कांग्रेस पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता था। नारायण गुरु की शिक्षाएं कांग्रेस के सिद्धांत के अनुकूल हैं, इसलिए मैं पार्टी का अनुसरण कर रहा था, लेकिन राजनीति में सक्रिय नहीं था। कुछ ने मुझे राजनीति में प्रवेश करने से रोक दिया। पिछले साल, जब मेरा नाम राजनीति में आया, तो मैंने कोई आवेदन दायर नहीं किया था उन्होंने सर्वेक्षण किया और मुझे विधानसभा सीट की पेशकश की। इस बार भी एक सर्वेक्षण किया गया और उन्होंने सीट की पेशकश की, इसलिए मैंने सोचा कि यह गुरु की इच्छा थी इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया।
#WATCH | Mangaluru, Karnataka: Congress candidate from Dakshina Kannada Lok Sabha constituency R. Padmaraj says, "I have been the trusty of this temple for the last 27 years…I was not interested in politics, I was an ordinary worker of the Congress party as the teaching of… pic.twitter.com/TSfFHpDsVv
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election LIVE: असम में चुनाव तैयारियों पर जिला आयुक्त बिक्रम कैरी ने कहा कि डिब्रूगढ़ जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 16 मार्च के बाद, एमसीसी लागू है। हम 19 तारीख को मतदान के लिए तैयार हैं। शुरुआत का समय सुबह 7 बजे से है और समापन शाम 5 बजे है। हमारे पास मतदान केंद्रों की दो श्रेणियां हैं गंभीर और संवेदनशील, डिब्रूगढ़ में कोई भी संवेदनशील मतदान केंद्र नहीं है।
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को एक लेटर लिखा और उनसे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए कहा। कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कुप्पुस्वामी अन्नामलाई को लिखे पत्र में प्रधान मंत्री मोदी ने अपनी नौकरी छोड़ने और सार्वजनिक सेवा में जाने के अन्नामलाई के फैसले की सराहना की।
Lok Sabha Election LIVE: बारामती से राकांपा उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। इसलिए हम यहां आए, प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Pune, Maharashtra: Sunetra Pawar, NCP candidate from Baramati says, "Today is a big day for me. I am going to file my nomination today. So we came here, offered prayers and took blessings." pic.twitter.com/BKEcCGGQBI
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि मैंने भगवान बप्पा से प्रार्थना की है कि जब पीएम मोदी तीसरी बार चुने जाएंगे तो महाराष्ट्र से एक बड़ा योगदान होगा और महाराष्ट्र से अधिकतम महायुति उम्मीदवार निर्वाचित होंगे। हमने तय किया है कि जब भी महायुति का कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेगा, सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहने की कोशिश करेंगे, हमने आज सभी को उपस्थित रहने के लिए बुलाया है।
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says "I have prayed to Lord Bappa that when PM Modi will be elected for the third time there should be a major contribution from Maharashtra and that maximum Mahayuti candidates from Maharashtra shall get elected…We have decided that whenever… pic.twitter.com/fjDNMzpgV2
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला।
Lok Sabha Election LIVE: पश्चिम बंगाल में कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने सवाल उठाया कि सीएम ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे राजनीतिक दिग्गज क्षेत्र का दौरा क्यों कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि कूचबिहार में कभी भी हिंसा मुक्त चुनाव नहीं होते हैं और इस तरह के दौरे से चुनाव निष्पक्ष और सुरक्षित नहीं हो सकता है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान कल यानी 19 अप्रैल को कराए जाएंगे। इस फेज में 1625 उम्मीदमवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।