Lok Sabha Election: इलेक्शन कमीशन जल्द ही आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रही हैं। साथ ही, बीजेपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी आज लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इनमें करीब 90 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। वहीं, कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी पार्टियां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोले हुए है।
Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम पर जुड़े रहिये...
JJP अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने हिसार में कहा कि हमने गठबंधन धर्म के पालन के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम किया, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं । उन्होंने कहा कि हमने दो लोकसभा सीट मांगी थीं, किंतु भाजपा ने अनुरोध नकार दिया।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को ‘नारी न्याय’ गारंटी की घोषणा की और कहा कि इससे देश की महिलाओं के लिए समृद्धि का द्वार खुलेगा। पार्टी की ओर से घोषित ‘नारी न्याय’ गारंटी के तहत किए गए प्रमुख वादों में हर साल गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपये देना और केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की बात शामिल है।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक अजय कपूर ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कानपुर के विधायक रहे अजय कपूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव भी थे। वह बिहार के सह-प्रभारी भी थे। कपूर की गिनती राहुल गांधी और प्रियंका वाद्रा के करीबी नेताओं में होती थी।
CAA लागू करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचनाओं के बीच BJP ने बुधवार को विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे इस कानून के बारे में 'झूठ' फैलाकर सांप्रदायिक भावनाएं भड़का रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं पर कानून की तीखी आलोचना करने के लिए निशाना साधा और कहा कि यह कानून किसी भारतीय की नागरिकता या फिर नौकरी नहीं छीनता है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाखुशी जताई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया, लेकिन कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। बाबुन बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हम असम जैसे निरोध शिविर (डिटेंशन कैंप) नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि CAA का संबंध राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से है, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं।
आंध्र प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दोपहर दिल्ली में होगी। समिति चर्चा करेगी और अंतिम नामों का सुझाव कांग्रेस चुनाव समिति को देगी।
Lok Sabha Election LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक करेंगे।
Lok Sabha Election LIVE Updates: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय चुनाव आयोग की टीम के सामने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की मांग उठाएगी। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अगर विधानसभा चुनाव स्थगित कर दिए गए तो यह लोगों के साथ अन्याय होगा।
Lok Sabha Election LIVE Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएए क्या है। केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं तो उन्हे दे दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी। उनके लिए घर बनाए जाएंगे।
Lok Sabha Election LIVE Updates: हरियाणा में सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि उन्हें पता चला कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जेजेपी ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
Lok Sabha Election: भाजपा राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बुधवार को ओडिशा में बीजद के साथ संभावित गठबंधन पर अपने फैसले की घोषणा कर सकती है।