लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेंगे और परिणाम 4 जून को सामने आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने उम्मीदवारों की दो-दो लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आज बीजेपी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है। आम चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दल अपना अभियान भी शुरू कर चुके हैं। रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन भी हुआ और मुंबई में विपक्षी दल एक मंच पर दिखाई दिए। समाजवादी पार्टी कुछ अन्य दलों ने भी अपने कुछ उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। चुनाव आयोग ने रविवार को संशोधन करते हुए अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधान सभा चुनावों की गिनती की तारीख 4 जून से बदलकर 2 जून कर दी है।
बसपा की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को चुनावी बॉण्ड के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को महत्वपूर्ण करार देते हुए संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी बताया। बसपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ”रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बॉण्ड से उत्पन्न धनबल द्वारा देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित एवं जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय का ताजा फैसला महत्वपूर्ण है, किन्तु संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी है।”
तमिलनाडु में कांग्रेस को नौ लोकसभा सीट और पुडुचेरी में एकमात्र सीट आवंटित करने के कुछ दिनों बाद द्रमुक ने सोमवार को उन विशिष्ट निर्वाचन क्षेत्रों के नाम बताए, जहां से उसकी प्रमुख सहयोगी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। द्रमुक की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस तिरुवल्लूर (आरक्षित), कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, शिवगंगा, तिरुनेलवेली, कृष्णागिरि, करूर, विरुधुनगर और कन्याकुमारी सीटों से चुनाव लड़ेगी। इन नौ सीटों में से कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और तिरुनेलवेली वर्तमान में द्रमुक के पास हैं और अन्य सीटें 2019 में द्रविड़ पार्टी के सहयोगी के रूप में कांग्रेस ने जीती थीं।
यूपी के लालगंज से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सांसद संगीता आजाद ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामन लिया। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आजाद के साथ ही उनके पति अरिमर्दन आजाद और प्रसिद्ध अधिवक्ता व निर्भया कांड में पीड़ित पक्ष के लिए अदालती लड़ाई लड़ने वाली सीमा कुशवाहा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-SBI को फटकार लगाई है और पूछा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी पूरी जानकारी क्यों साझा नहीं की गई? अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर SBI को डेडलाइन दी है और कहा है कि आदेश का पूरा पालन करें और 21 मार्च शाम पांच बजे तक पूरी जानकारी दें।
READ:
Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड पर SBI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- 21 मार्च को शाम 5 बजे तक सारी जानकारी दें
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेलंगाना के जगतयाल पहुंचे हैं। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। शक्ति स्वरूपा मुझे आशीर्वाद दे रही हैं। शक्ति को खत्म करने के लिए ही विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है। मैं मां-बहनों के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
#WATCH | Telangana: During his public address in Jagtial, PM Modi says, "…The biggest festival of democracy begins. On May 13 the voters of Telangana will script history" pic.twitter.com/DV9dDGU7zv
— ANI (@ANI) March 18, 2024
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा– “मैं आज जगतियाल और शिवमोग्गा में रैलियों को संबोधित करूंगा। बाद में शाम को कोयंबटूर में रोड शो में शामिल होंगे। चाहे तेलंगाना हो, कर्नाटक हो या तमिलनाडु, एनडीए के पक्ष में असाधारण उत्साह है।”
I will be addressing rallies in Jagtial and Shivamogga today. Later in the evening, will join the roadshow in Coimbatore. Be it Telangana, Karnataka or Tamil Nadu, there is exceptional fervour in the NDA’s favour.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुंबई में की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा— “राहुल गांधी के बयान से यह स्पष्ट हो जाता है कि उन्हें मतदाताओं पर भरोसा नहीं है और वे अपमान करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लोगों ने पीएम मोदी को दो बार वोट दिया क्योंकि पीएम को सबने अपने परिवार की तरह देखा है।”
#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi's remark, BJP leader Nalin Kohli says, "Rahul Gandhi's statement makes it clear that they do not trust the electorate & go to any extent to disrespect…They (people) voted for PM Modi twice because they saw him as the Pradhan Sevak who… pic.twitter.com/3T5AtvZ3TI
— ANI (@ANI) March 18, 2024
अरविंद केजरीवाल आज ED के सामने पेश नहीं होंगे। आप ने कहा कि ईडी का नोटिस गैर-कानूनी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर आज (18 मार्च) को पूछताछ के लिए बुलाया था। यह समन दिल्ली जल बोर्ड में कथित रूप से अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर है।
READ :
दिल्ली के CM केजरीवाल को फिर मिला समन, जमानत के एक दिन बाद ही इस मामले में पेश होने को आया बुलावा
लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को मुंबई में विपक्षी दलों की एकजुटता का मंच सजा। जहां कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हुआ और तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने भाषण दिए। ऐसा काफी वक्त बाद हो रहा था कि एक बार फिर ‘इंडिया गठबंधन’ के नेता एक मंच पर थे।
READ :
मुंबई में ‘इंडिया गठबंधन’ की रैली, विनायक दामोदर स्मारक नहीं गए राहुल गांधी, बीजेपी ने बोला हमला
चुनाव आयोग राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। लोकसभा की 543 सीटों वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई, सातवां चरण 1 जून को होगा। जबकि रिजल्ट 4 जून को आएगा।
Lok Sabha Election 2024 Schedule: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा रिजल्ट; 97 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट