Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। दूसरे चरण में 13 राज्यों (एक केंद्र शासित प्रदेश) की 88 सीटों पर मतदान हुआ। त्रिपुरा और यूपी में दूसरे चरण में क्रमशः 79.46% और 54.83% वोटिंग हुई। पहले इस चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी के निधन के चलते 88 सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर कुल 1198 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 1097 पुरुष और 100 महिला प्रत्याशी, जबकि एक कैंडिडेट थर्ड जेंडर है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर भाजपा अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही है। ऐसे में भाजपा को सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी सीटों को बचाए रखना होगा। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के लिए यह चरण किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। राहुल गांधी के किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा। दूसरे चरण में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, बंगाल की 3, जम्मू एवं कश्मीर की 1, मणिपुर और त्रिपुरा की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही राजस्थान, केरल, त्रिपुरा और मणिपुर की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव पूरा हो जाएगा।
UP Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: Check Here
Lok Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक बदले हुए हैं सियासी हालात
Lok Sabha Chunav LIVE: दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। यूपी में सबसे कम 54.83% वोटिंग हुई है तो वहीं त्रिपुरा में सबसे अधिक 79.46% वोटिंग हुई है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रामपुरी में एक मतदान केंद्र पर शुक्रवार को वोट डालने आए 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लोहे की एक वस्तु से क्षतिग्रस्त कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसने उन्हें बताया कि वह किसान और मजदूर समर्थक सरकार चाहता है।
असम 71%
बिहार- 53%
छत्तीसगढ़- 72.13%
जम्मू-कश्मीर 67.22%
कर्नाटक-63.90%
केरल- 63.97%
एमपी- 54.83%
महाराष्ट्र-53.51%
मणिपुर- 76.06%
राजस्थान 59.19%
त्रिपुरा- 77.53%
यूपी- 52.74%
पश्चिम बंगाल-71.84%
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शाम पांच बजे तक 52.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत, अमरोहा में 61.89 फीसद, बागपत में 52.74 फीसद, बुलंदशहर में 54.34 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 51.66 फीसद, गाजियाबाद में 48.21 फीसद, मथुरा में 46.96 फीसद और मेरठ में 54.62 फीसद मतदान हो चुका है।
कांग्रेस की गुजरात इकाई ने सूरत लोकसभा सीट के प्रत्याशी रहे नीलेश कुम्भाणी को शुक्रवार को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। विसंगतियों के कारण कुम्भाणी का नामांकन पत्र खारिज हो जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने गहन चर्चा के बाद कुम्भाणी को निलंबित करने का फैसला किया है। यह भी बताया कि पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि नामांकन पत्र उनकी घोर लापरवाही या ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उनकी मिलीभगत’’ के कारण रद्द हुआ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में व्यक्तिगत धार्मिक कानूनों को बरकरार रखने का वादा किया गया जबकि देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का भाजपा का वादा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए, मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला अधिकार है, लेकिन भाजपा के लिए, गरीबों, दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों और आदिवासियों का पहला अधिकार है। सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को जम्मू लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 57 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के 2,416 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 57.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस सीट पर 17.80 लाख पात्र मतदाता हैं।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में जनसभा की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक मंच पर आने से कतरा रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री से दूरी बना ली है या फिर नीतीश एक बार फिर पलटी मारने वाले हैं?
एमपी के नरसिंहपुर में वोट डालने के बाद एक्टर आशुतोष राणा ने लोगों से मतदान करने की अपील की।
#WATCH | Narsinghpur, Madhya Pradesh: After casting his vote Actor Ashutosh Rana says, "…I would like to say that wherever you are, must exercise your voting franchise as through this you are going to construct your future and will be setting your destiny. So, if our ancestors… pic.twitter.com/AnY5aWyaNL
— ANI (@ANI) April 26, 2024
जानिए तीन बजे तक 13 राज्यों की 88 सीटों पर कितनी वोटिंग हुई-
असम 60.3%
बिहार 44.2%
छत्तीसगढ़ 63.9%
जम्मू एवं कश्मीर 57.8%
कर्नाटक 50.9%
केरल 39.3%
मध्य प्रदेश 51.6%
महाराष्ट्र 43.0%
राजस्थान 50.3%
त्रिपुरा 68.9%
उत्तर प्रदेश 44.1%
पश्चिम बंगाल 60.6%
पूर्व क्रिकेट जवागल श्रीनाथ ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। यह हमारा अधिकार है। मुझे खुशी है कि अब तक 50 फीसदी मतदान पूरा हो चुका है।
#WATCH | Javagal Srinath says, "It is our right to come and vote. We want the people to come out and vote…I am glad that more than 50% of voting has happened so far…I think people should come out. Voting is important…"#LokSabhaElection2024 https://t.co/rEAzdXB5Rs pic.twitter.com/g13gThA9dK
— ANI (@ANI) April 26, 2024
दोपहर एक बजे तक कुछ जगहों पर वोटिंग तेज हुई है, तो कुछ जगहों पर रफ्तार अभी भी सुस्त दिखाई दे रही है।
असम 46.3%
बिहार 33.8%
छत्तीसगढ़ 53.1%
जम्मू एवं कश्मीर 42.9%
कर्नाटक 38.2%
केरल 39.3%
मध्य प्रदेश 39.0%
महाराष्ट्र 31.8%
राजस्थान 40.4%
त्रिपुरा 54.5%
उत्तर प्रदेश 35.7%
पश्चिम बंगाल 47.3%
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि लोगों को अपना मताधिकार बर्बाद नहीं करना चाहिए। कांग्रेस ने एक अच्छा घोषणा पत्र बनाया है, उस पर विश्वास जता अपनी वोटिंग करनी चाहिए। डीके की तरफ से बीजेपी पर निशाना भी साधा गया और मोदी सरकार की नीतियों पर भी तंज कसा।
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) चीफ एस सोमनाथ ने केरल के तिरुवनंतपुरम में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बकायदा लाइन में लगकर वोटिंग की है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
मेरठ से ‘राम’, वायनाड से राहुल… दूसरे चरण की वोटिंग में इन सीटों पर जरूर रखें नजर
दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक मतदान में अच्छा इजाफा देखने को मिला है। यूपी में भी वोटिंग की रफ्तार बढ़ गई है, त्रिपुरा-बंगाल तो बंपर वोटिंग की ओर अग्रसर दिख रहे हैं।
असम 27.4%
बिहार 21.7%
छत्तीसगढ़ 35.5%
जम्मू एवं कश्मीर 26.6%
कर्नाटक 22.3%
केरल 25.6%
मध्य प्रदेश 28.1%
महाराष्ट्र 18.8%
राजस्थान 26.8%
त्रिपुरा 36.4%
उत्तर प्रदेश 24.3%
पश्चिम बंगाल 31.3%
पिछली बार दो चरणों के बाद ही बीजेपी ने बना ली थी जबरदस्त बढ़त, 2024 में नहीं राह उतनी आसान
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11:00 बजे तक अलग-अलग जगहों पर इतना मतदान हुआ है-
61- नोएडा — 21.3%
62- दादरी — 24.80%
63- जेवर — 25.87%
64- सिकंदराबाद — 27.17%
70- खुर्जा — 26.22%
कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%
चार घंटे के मतदान के बाद यूपी, बिहार से आगे चल रहा है। यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं बिहार में 9.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
असम 9.15
बिहार 9.65
छत्तीसगढ़ 15.42
जम्मू एवं कश्मीर 10.39
कर्नाटक 9.21
केरल 11.9
मध्य प्रदेश 13.82
महाराष्ट्र 7.45
राजस्थान 11.77
त्रिपुरा 16.65
उत्तर प्रदेश 11.67
पश्चिम बंगाल 15.68
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। सबसे ज्यादा वोटिंग अभी अमरोहा में देखने को मिल रही है, वहां पर 14.32 फीसदी वोट पड़ चुके हैं, गाजियाबाद में 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल की बालुरघाट सीट पर दो घंटे में 140 शिकायतें दर्ज करवा दी गई हैं। बीजेपी और टीएमसी के बीच में ये सीट जंग का अखाड़ा बन गई है और तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों बीजेपी और टीएमसी की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है।
UP Voter List 2024: वोटर लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम, काम हो जाएगा आसान
पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान तनाव बढ़ गया है, बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हैं। बताया जा रहा है कि इस समय टीएमसी के कार्यकर्ता बालूरघाट मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सुंकात मजूमदार की मौजूदगी में ही ये सब बवाल हुआ है।
वोटिंग के मामले में अभी पूर्वोत्तर का राज्य त्रिपुरा आगे चल रहा है। अभी त्रिपुरा में 16.6 फीसदी मतदान हो चुका है। यूपी की बात करें तो सिर्फ 11.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 15.4% फीसदी मतदाम हो चुका है।
मेरठ से ‘राम’, वायनाड से राहुल… दूसरे चरण की वोटिंग में इन सीटों पर जरूर रखें नजर
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच नोएडा के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के काम नहीं करने और खराब होने से दिक्कतें भी शुरू हो गई हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर 12 स्थित प्राथमिक पाठशाला के बूथ नंबर 93, सेक्टर 150 जेपी सोसाइटी के पोलिंग बूथ संख्या 726 और नोएडा के ममूरा के पोलिंग बूथ संख्या 161 की ईवीएम शामिल है।
क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, “हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।”
राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, "हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।" pic.twitter.com/2oUIJv4XT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
केरल के कोझिकोड में राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार के. सुरेंद्रन ने शुक्रवार की सुबह अपना मतदान किया।
#WATCH कोझिकोड, केरल: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार के. सुरेंद्रन ने मतदान किया। pic.twitter.com/yH7m351pAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिड़ला ने शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान में अपना वोट डालने के बाद मीडिया से कहा, “यह संविधान बचाने की लड़ाई नहीं है, संविधान अच्छे हाथों में है। वे सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। सामाजिक ढांचा और सामाजिक आरक्षण बरकरार रहेगा…”
#WATCH | Rajasthan: BJP candidate from Kota Om Birla says, "This is not a fight to save the constitution, the constitution is in good hands. They are just spreading lies. Social structure and social reservation will remain intact… The airport will definitely be constructed. The… pic.twitter.com/Qb7AmkFd0a
— ANI (@ANI) April 26, 2024
बीजेपी नेता वसुन्धरा राजे का कहना है, ”मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग देखने को मिल रही है, उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। इस सीट पर हमारे उम्मीदवार दुष्यंत सिंह को अच्छा समर्थन मिला है और उन्हें ऐतिहासिक जीत होगी।”
#WATCH | Jhalawar, Rajasthan: BJP leader Vasundhara Raje says, "I feel, that with the kind of voting we are seeing this time, BJP will win again and Narendra Modi will become the Prime Minister again. In this constituency, our candidate Dushyant Singh has received good support… pic.twitter.com/UO6ocLr6GV
— ANI (@ANI) April 26, 2024
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, “…मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक लोग बाहर आएं और मतदान करें…मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसीलिए वे बाहर आ रहे हैं। वे चाहते हैं कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल जारी रखें…”
#WATCH | Bengaluru: Union Minister Nirmala Sitharaman says, "… I want more and more people to come out and vote…I think it is clear that people want a stable government, they want good policies, progress and development and that is why they are coming out. They want to see PM… pic.twitter.com/nS7iobaPwi
— ANI (@ANI) April 26, 2024
किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आएं। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।
3. किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2024
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का कहना है, “मैंने सफलतापूर्वक अपना वोट डाल दिया है…मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं…”
#WATCH | Narsinghpur: Madhya Pradesh cabinet minister Prahlad Singh Patel says, "I have successfully cast my vote…I appeal to everyone to cast their vote…" https://t.co/ur7GjfKSPL pic.twitter.com/rvhC4iLOYs
— ANI (@ANI) April 26, 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू होने के बाद गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैंने आज अपना वोट डाल दिया है। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं अब निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा। वोट देना देश की सेवा करने का एक अवसर है…।”
#WATCH | BJP candidate from Ghaziabad Atul Garg casts his vote as polling in phase 2 of Lok Sabha polls begins in 8 constituencies of Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) April 26, 2024
"I have cast my vote today. I am feeling very good. I will visit the constituency now. To vote is an opportunity to serve the… pic.twitter.com/zubnTYHcTO
Lok Sabha Chunav LIVE:2019 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से देंखे तो जिन 88 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें बीजेपी खुद 52 सीटें जीतने में कामयाब रही है। कांग्रेस को 18 सीट मिली थीं। वहीं, अन्य दलों को 18 सीटें मिली थीं। इसमें 7 सीटें बीजेपी के सहयोगी दलों को मिली थीं। 11 सीटें कांग्रेस के सहयोगी और अन्य विपक्षी दलों को मिली थीं। इस बार महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक सियासी हालात बदले हुए हैं, जिसके चलते इस बार का मुकाबला काफी रोचक है।