Karnataka Election: कर्नाटक में जैसे-जैसै विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे नेताओं की आक्रामक बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। अब कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर ‘जहरीले सांप’ वाले बयान पर कर्नाटक बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने पलटवार किया है।
यतनाल ने शुक्रवार को कोप्पल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या बता दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दनिया ने पीएम मोदी की ताकत को माना है। अमेरिका ने एक बार उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में उनके लिए रेड कार्पेट बिछाकर मोदी का स्वागत किया, लेकिन कांग्रेस उनकी (पीएम मोदी) की तुलना कोबरा किंग से कर रही है और कह रही कि वो जहर उगलेंगे। भाजपा विधायक ने हमलावर होते हुए पूछा तो क्या कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष विषकन्या हैं? उन्होंने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।
कांग्रेस विधायक के बयान पर कांग्रेस हमलावर
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार किया है। शिवकुमार ने कहा, ‘भाजपा को पता होना चाहिए कि सोनिया गांधी एक ऐसी मां हैं, जिन्होंने इस देश की अखंडता के लिए अपने पति को खो दिया…मैं यतनाल से माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा, मैं पीएम मोदी और सीएम बोम्मई से माफी मांगने के लिए कहूंगा। मैं BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से कहना चाहूंगा कि यतनाल को पार्टी से निकालें। छत्तसीगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘कर्नाटक बीजेपी के एक विधायक ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा है। लोग जानना चाहते हैं कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी और अमित शाह का क्या कहना है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को बताया था जहरीला सांप
भाजपा विधायक का यह बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी पर निशाना साधने के एक दिन बाद आया है। जब उन्होंने पीएम मोदी की तुलना कोबरा किंग (जहरीले सांप) से की थी। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे। उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की थी।
हालांकि इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा था कि भाजपा की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है। मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की। मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।