Bihar Elections 2020 से पहले एक बार फिर यह प्रश्न प्रासंगिक हो गया है कि क्या परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, खासकर RJD इसे आगे बढ़ा रही है? यह सवाल इसलिए लाजिमी है, क्योंकि सोमवार को पार्टी सर्वेसर्वा लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे, राजद नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं की पत्नियों, बेटों और बेटियों को चुनावी टिकट सौंपे। 24 में से सात टिकट परिवारवाद के ‘खाते’ में गए।

किन 7 की अगली विरासत को टिकट?: आरजेडी ने जगदानंद के बेटे सुधाकर कुमार सिंह को रामगढ़ से, कांति सिंह के पुत्र ऋषि सिंह को ओबरा से, शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को शाहपुर से, जयप्रकाश यादव के भाई विजय प्रकाश को जमुई से, जय प्रकाश यादव की बेटी दिव्या प्रकाश को तारापुर से, राज वल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी को नवादा से और अरुण यादव की बीवी किरण देवी को संदेश से टिकट सौंपा।

और इन्हें बनाया कैंडिडेटः चकाई से सावित्री देवी, जहानाबाद से सुदय यादव, शेखपुरा से विजय सम्राट, जगदीशपुर से रामविशुन सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, नवीनगर से डब्लू सिंह, मखदुमपुर से सतीश दास, बेलागंज से सुरेंद्र यादव, बोधगया से सर्वजीत कुमार, झाझा से राजेंद्र यादव, नोखा से अनीता देवी, सूर्यगढ़ा से प्रह्लाद यादव, मसौढ़ी से रेखा देवी, कटोरिया से स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, गोह से भीम सिंह, इमामगंज से उदय नारायण चौधरी।

Bihar Elections 2020 LIVE

भाकपा-माले ने 19 कैंडिडेट्स के नाम किए घोषितः भाकपा-माले (लिबरेशन) ने सोमवार को बिहार विधानसभा के लिये 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। भाकप-माले को विपक्षी महागठबंधन में सीटों के तालमेल के फार्मूले के तहत 19 सीटों मिली हैं। वामदलों में माकपा और भाकपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। सीटों के तालमेल के फार्मूले के तहत भाकपा को छह सीट और माकपा को चार सीट मिली हैं। महागठबंधन में राजद को 144 सीट और कांग्रेस को 70 सीट मिली हैं। 19 उम्मीदवारों इसके तहत पार्टी ने अपने तीन वर्तमान विधायक महबूब आलम (बनारामपुर), सत्यदेव राम (दरौली) और सुदामा प्रसाद (तरारी) को उसी सीट से टिकट दिया है। आइसा एवं जेएनयूएसयू के पूर्व महासचिव संदीप सौरव को पटना जिले के पालीगंज से उम्मीदवार बनाया है।

ये भी हैं उम्मीदवारः पार्टी की सूची के अनुसार, कयामुद्दीन अंसारी को आरा, मनोज मंजिल को अगियाव, अजीत कुमार सिंह को डुमराव, महानंद प्रसाद को अरवल, रामबली सिंह यादव को घोसी से टिकट दिया गया है। वहीं, जितेंद्र प्रसाद को भोरे, अमरजीत कुशवाहा को जिरादेई, अमनाथ यादव को दरौंधा, गोपाल रविदास को फुलवारी शरीफ से टिकट दिया गया है। वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को सिक्ता, अफताब आलम को औराई, रंजीत राम को कल्याणपुर और फुलबाबू सिंह को वारिशनगर से टिकट मिला है।

बता दें कि बिहार विधानसभा के लिये तीन चरणों में चुनाव होना है जिसमें पहले चरण के लिये 28 अक्तूबर, दूसरे चरण के लिये 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिये 7 नवंबर को मतदान होना है। 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये पहले चरण की 71 सीटों के लिये नामांकन प्रक्रिया 1 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है।