दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को संपन्न हुए थे। अगले ही दिन यानी कि 28 सितंबर को रिजल्ट आना था, लेकिन वोटिंग वाले दिन कैंपस में हुई एक घटना को लेकर हाईकोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी थी। अब इस मामले पर हाईकोर्ट 21 अक्टूबर को अहम सुनवाई करने जा रहा है। माना जा रहा है कि 21 अक्टूबर को मतगणना को लेकर कोई फैसला हो जाएगा और उसके बाद रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख की भी पुष्टि हो जाएगी।
21 कैंडिडेट ने लड़ा चुनाव
2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए DUSU चुनाव 27 सितंबर 2024 को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और विभागों में संपन्न हुए थे। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद के लिए मतदान हुआ था और कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। 27 तारीख को 52 कॉलेजों के कुल 1,45,893 छात्रों वोट डाला था। छात्र संघ चुनाव भारी सुरक्षा के बीच कराया गया था।
क्या हुआ था वोटिंग वाले दिन?
वोटिंग वाले दिन एक घटना ऐसी घटी जिसने मतगणना पर रोक लगा दी। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया और हाईकोर्ट ने काउंटिंग रोक दी थी। काउंटिंग वाले दिन कुछ घटनाओं में कैंपस की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा था और इसीलिए हाईकोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी थी। उस रोक को लेकर हाईकोर्ट 21 अक्टूबर को सुनवाई करेगा और उसके बाद ही मतगणना हो पाएगा और रिजल्ट भी जारी होगा।
कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिया था निर्देश
पिछले हफ्ते ही हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव में उतरे उम्मीदवारों को यह निर्देश दिया कि अगर वह मतगणना चाहते हैं तो चुनाव के दौरान कैंपस में हुए नुकसान की भरपाई करें और कैंपस को साफ सुथरा करें तभी काउंटिंग शुरू हो पाएगा। कोर्ट की इस टिप्पणी पर कैंडिडेट्स ने भी यह कहा था कि हम साफ सफाई कर देंगे। अब इस मामले में 21 तारीख को अहम सुनवाई होगी।