Coronavirus Impact on Jobs in India Latest News: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लगभग सभी राज्यों में 10वीं और 12वीं के एग्जाम टाल दिए गए हैं। यह एग्जाम कब होंगे इसके लिए भी अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इसके अलावा देशभर में अलग अलग नौकरियों के लिए होने वाले एग्जाम और इंटरव्यू को भी टाल दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो Karnataka SSLC exams को टाल दिया गया है। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा – 29 मार्च से शुरू होने वाली थीं इन्हें स्थगित कर दी गई है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

वहीं GPSC अध्यक्ष Jode Manuel Noronha ने कहा कि नॉवेल कोरोनवायरस के प्रकोप के मद्देनजर, गोवा लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने 29 मार्च को निर्धारित जूनियर स्केल अधिकारियों के पद के लिए कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए सिरे से घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि GPSC को 22 जूनियर स्केल ऑफिसर पदों के लिए 3,635 आवेदन मिले थे, जिनमें से 3,580 CBRT के लिए उपस्थित होने के योग्य थे। 24 मार्च को होने वाली कई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें भी स्थगित कर दी गई हैं।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

Coronavirus in India, Education & Job Latest News:

16:46 (IST)23 Mar 2020
महाराष्‍ट्र में स्‍थगित हैं ये परीक्षाएं

जारी एक परिपत्र में, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने कहा, “कोरोनोवायरस के प्रसार की जांच करने के लिए, सामाजिक विज्ञान के पेपर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को आयोजित संशोधित समय सारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी। "

16:03 (IST)23 Mar 2020
स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने भी स्‍थगित कर दी हैं परीक्षाएं

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने SSC परीक्षाओं के अंतिम पेपर को स्थगित कर दिया था। इसे पुनर्निर्धारित करने के बारे में निर्णय 31 मार्च के बाद लिया जाएगा। 23 मार्च को भूगोल के पेपर के लिए 17 लाख से अधिक छात्रों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि, 'राज्य में स्थिति के बारे में प्राप्त जानकारी के मद्देनजर, सोमवार को होने वाली अंतिम एसएससी बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी। इसे पुनर्निर्धारित करने पर फैसला 31 मार्च के बाद लिया जाएगा।'

15:30 (IST)23 Mar 2020
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने स्‍थगित कर दी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश सरकार के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रकोप के चलते सभी परीक्षाएं स्थतिग करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री (Education Minister) सुरेश भारद्वाज ने भी की है। आधिकारिक नोटिफिकेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) की 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिन्हें 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

15:06 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates:केन्द्रीय मंत्री ने दी है ये सलाह

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट किया, ‘‘स्कूलों/संगठनों के शिक्षकों, शोधार्थियों, गैर शिक्षण स्टाफ को 31 मार्च 2020 तक घर से काम करने की अनुमति और सलाह दी जाती है

14:00 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: WB का हाल

सरकार ने 31 मार्च तक सभी प्रशासनिक कार्यालयों, सार्वजनिक संस्थानों, पब और रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया है। अब तक, राज्य में चार कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले आए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन पर केवल एक पेपर शामिल होगा। पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा और उम्मीदवारों को इसे ढाई घंटे में हल करना होगा।

13:40 (IST)23 Mar 2020
WBCHSE ने टाल दिए एग्जामिनेशन

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने हायर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक, क्लास 11 एग्जामिनेशन को टाल दिया है। 23, 25 और 27 मार्च को होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाओं की तारीखों को 15 अप्रैल के बाद अधिसूचित किया जाएगा।

13:24 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: अगले सप्ताह सौंपने थे कागजात

टीचर्स को अगले सप्ताह की शुरुआत से संबंधित मुख्य परीक्षकों को मूल्यांकन के बाद कागजात सौंपने थे। इसके बाद हेड एग्जामिनर द्वारा नंबरों की जांच का काम होना था।

13:05 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: टीचर्स 2 बार चेक कर लें कॉपी

बोर्ड अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने शिक्षकों से कहा कि माध्यमिक परीक्षा के नंबर और उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करना नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड ने आगे उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने के निर्देश दिए साथ ही कहा है कि टीचर्स कॉपियों को 2 बार चेक कर लें ताकि जब बोर्ड की तरफ से इन्हें सबमिट करने के लिए कहा जाए तो टीचर्स इन्हें तुरंत सबमिट कर सकें।

12:41 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: वेस्ट बंगाल में एजुकेशन पर कोरोना कै असर

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने 5 अप्रैल, 2020 तक आयोजित होने वाली लिखित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। फायर ऑपरेटर के पदों के लिए शारीरिक परीक्षा 23 मार्च से आयोजित होने वाली थी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने रविवार को कक्षा 10 के राज्य बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की जांच करने वाले शिक्षकों से कहा कि वे कोरोना के प्रकोप के बीच आगे के आदेशों के लिए नंबर और आंसर स्क्रिप्ट पेश करने की निर्धारित प्रक्रिया को टाल दें।

12:11 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: यूजीसी की तरफ से निर्देश

यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा गया जिसमें कहा गया है कि सभी प्रकार की परीक्षा, मूल्यांकन व शोधकार्य, थीसिस जमा करने का काम 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने लिखा है कि हालात की समीक्षा करने के बाद आगे का कार्यक्रम तय होगा।

11:51 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: मांगे हैं ये डिटेल्स

सभी शिक्षण कर्मियों, शिक्षकों, शोधार्थियों, गैर शिक्षण कर्मियों से अपने संस्थान को मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि देने को कहा गया है ताकि आपात स्थिति में उनसे सम्पर्क किया जा सके। इससे एक दिन पहले ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने सभी राज्यों समेत यूजीसी, एआईसीटीई, एनआईओएस, एनसीटीई, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी समेत आईआईआईटी प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा था कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद हैं इसलिए घर बैठे छात्रों को तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं की मदद लेनी होगी।

11:31 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: केंद्रीय मंत्री ने दिया ये सुझाव

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा ‘‘जो छात्र अभी भी छात्रावासों में हैं, खासकर अंतरराष्ट्रीय छात्र… उन्हें वहां रहने की अनुमति दी जाती है। हालांकि उन्हें कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी ऐहतियाती सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी जाती है’’ उन्होंने कहा कि घर में समय को उत्पादक बनाने के लिये शिक्षकों को आने वाले अकादमिक वर्ष के लिये कार्य योजना तैयार करने, आनलाइन शिक्षण समग्री तैयार करने, शोध करने, लेख या ब्लॉग लिखने का सुझाव दिया जाता है।

11:12 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: केंद्रीय मंत्री ने कहा

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘‘यह व्यवस्था अस्थायी और अनुबंध आधारित शिक्षकों पर भी लागू होती है, अगर उनका अनुबंध 31 मार्च 2020 तक वैध हो कोरोना वायरस के मद्देनजर यह ऐहतियातन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा’’

10:53 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: HRD मिनिस्टर ने कहा घर से कर सकते हैं काम

सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शिक्षकों, शोधार्थियों, गैर शिक्षण कर्मियों को 31 मार्च तक घर से काम करने का सुझाव देते हुए रविवार को कहा कि इस अवधि में उन्हें ड्यूटी पर माना जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया, ‘‘स्कूलों/संगठनों के शिक्षकों, शोधार्थियों, गैर शिक्षण स्टाफ को 31 मार्च 2020 तक घर से काम करने की अनुमति और सलाह दी जाती है। सभी शिक्षण कर्मियों, शिक्षकों, शोधार्थियों और गैर शिक्षण स्टाफ को इस अवधि में घर से काम करने की स्थिति में ड्यूटी पर माना जाएगा।’’

10:20 (IST)23 Mar 2020
पंजाब में भी एग्जाम कैंसिल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने भी एहतियात के तौर पर कक्षा 5, 10 और 12 के लिए लंबित बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया।

10:01 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: छत्तीसगढ़ में भी 10वीं 12वीं के एग्जाम कैंसिल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एक रिलीज में, CGBSE ने अगले आदेशों तक घोषणा की, सभी परीक्षाएं नियमित और खुले स्कूल दोनों के लिए रद्द रहेंगी।

09:39 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत का आदेश

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कक्षा 5, 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इससे पहले, राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश जारी किए कि अभिभावक-शिक्षक बैठकें रोक दी जाएं और प्रवेश प्रक्रिया को माता-पिता और उनके बच्चों की उपस्थिति के साथ दूर किया जाए। इसके अलावा, निजी और सार्वजनिक पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

09:18 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: राजस्थान में ये स्टूडेंट्स हो जाएंगे ऐसे ही पास

सचिव ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की शेष परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी। जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। कक्षा 5 और 8 की राज्य स्तरीय परीक्षाओं को भी निलंबित कर दिया गया है और स्कूलों को पिछली अवधि की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के अनुसार छात्रों को पास करने या देने या नहीं करने के लिए कहा गया था।

09:02 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates:एमपीबीएसई का बयान

“एमपीबीएसई सचिव अनिल सुचारी ने कहा, चूंकि कोरोनोवायरस अब भारत में दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है, हम छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित रखना चाहते हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी के साथ-साथ कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू होनी थीं। उसी के लिए विस्तृत निर्देश छात्रों, स्कूलों और शिक्षकों को जारी किए गए हैं।

08:39 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates:एमपी बोर्ड के एग्जाम कैंसिल

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विभाग ने कक्षा 5 और 8 की राज्य स्तरीय परीक्षाओं को रद्द करने का भी आदेश दिया है।

08:05 (IST)23 Mar 2020
शिफ्ट मे होते हैं एग्जाम

SSC CHSL देश में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है। भर्ती में भारी भागीदारी देखी गई। परीक्षा के लिए 25-30 लाख पंजीकरण किए जाते हैं, जो 10 2 उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए मुख्य रूप से होता है, और परीक्षाएं शिफ्ट्स में आयोजित की जाती हैं।

07:37 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: कैंडिडेट्स को सलाह

एसएससी सीएचएसएल 2020 परीक्षा और एसएससी जेई 2020 परीक्षा की नई तारीखों की सूचना आयोग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर दी जाएगी। SSC CHSL 2019-20 और SSC JE 2019-20 भर्ती की नई या स्थगित परीक्षा तिथियों के आधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को SSC की नियमित आधिकारिक वेबसाइट की जाँच करने की सलाह दी गई है।

07:06 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates:30 मार्च से होने वाले एग्जाम भी अभी कैंसिल

आयोग ने एक बयान में कहा ’30 मार्च 2020 से शुरू होने वाले जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा (पेपर- I) 2019 को भी स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए नए कार्यक्रम तय समय पर घोषित किए जाएंगे।’

06:39 (IST)23 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: आयोग के निटिफिकेशन में ये भी

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि, ‘COVID-19 के कारण सामने आई स्थिति के मद्देनजर आयोग द्वारा बड़े जनहित में एहतियाती उपाय के रूप में, पहले से चल रही संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा (टियर- I) को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, जो 20 मार्च 2020 से लागू हुआ है।

06:28 (IST)23 Mar 2020
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एग्जाम और इंटरव्यू किए कैंसिल

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने नॉवेल कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के चलते एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 (SSC CHSL exam 2019) के बाद, एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। एसएससी सीएचएसएल (Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I)) परीक्षा 20 मार्च से और SSC JE Paper-1 की परीक्षा 30 मार्च से निर्धारित थी। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पिछले सप्ताह से ही जारी थी। एसएससी सीएचएसएल और एसएससी जेई दोनों परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

22:29 (IST)22 Mar 2020
West Bengal PSC exams postponed: 5 अप्रैल तक की परीक्षाएं कैंसिल, 15 अप्रैल के बाद आएगी नई तारीख

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने 5 अप्रैल, 2020 तक आयोजित होने वाली लिखित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। फायर ऑपरेटर के पदों के लिए शारीरिक धीरज परीक्षा 23 मार्च से आयोजित होने वाली थी। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने हायर सेकेंडरी Uccha Madhyamik, क्लास 11 एग्जामिनेशन को भी टाल दिया है। 23, 25 और 27 मार्च को होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाओं की तारीखों को 15 अप्रैल के बाद अधिसूचित किया जाएगा।

22:02 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: लगभग 9.45 लाख छात्र प्रभावित

TN SSC 10th exams 2020 अपडेट 1: 27 मार्च से शुरू होने वाली एसएसएलसी परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 9.45 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। कोरोना वायरस प्रकोप के चलते, केंद्रीय बोर्ड सहित राज्यों ने अपनी कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं को फिर से आयोजित किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया को 31 मार्च तक के लिए टाल दिया है।

21:33 (IST)22 Mar 2020
TN SSC 10th exams 2020: तमिलनाडु, पुदुचेरी में SSC exams स्थगित

तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में सामाजिक सुरक्षा के लिए कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण एसएसएलसी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज विधानसभा को बताया कि राज्य में कक्षा 10 की परीक्षा 15 अप्रैल, 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संशोधित परीक्षाओं की तारीख बाद में जारी की जाएगी।

20:33 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: SSC CHSL exam 2019 भर्ती परीक्षा स्थगित

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने नॉवेल कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के चलते एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 (SSC CHSL exam 2019) भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि, ‘COVID-19 के कारण सामने आई स्थिति के मद्देनजर आयोग द्वारा बड़े जनहित में एहतियाती उपाय के रूप में, पहले से चल रही संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा (टियर- I) को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, जो 20 मार्च 2020 से लागू हुआ है।

20:10 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India, Education & Job Latest News Updates: जूनियर स्केल ऑफिसर पदों के लिए 3,635 आवेदन

GPSC के अध्यक्ष जोड मैनुएल नोरोन्हा ने कहा कि जल्द ही नए सिरे से घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि GPSC को 22 जूनियर स्केल ऑफिसर पदों के लिए 3,635 आवेदन मिले थे, जिनमें से 3,580 CBRT के लिए उपस्थित होने के योग्य थे। 24 मार्च को होने वाली कई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें भी स्थगित कर दी गई हैं।

19:26 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: गोवा GPSC जूनियर स्केल ऑफिसर टेस्ट कैंसिल, 29 मार्च को होनी था CBT

जीपीएससी के अध्यक्ष जोड मैनुएल नोरोन्हा ने कहा कि नॉवेल कोरोनवायरस के प्रकोप के मद्देनजर, गोवा लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने 29 मार्च को निर्धारित जूनियर स्केल अधिकारियों के पद के लिए कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा स्थगित कर दिया गया है।

18:36 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: महाराष्ट्र में सामाजिक विज्ञान के पेपर कैंसिल

जारी एक परिपत्र में, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने कहा, “कोरोनोवायरस के प्रसार की जांच करने के लिए, सामाजिक विज्ञान के पेपर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को आयोजित संशोधित समय सारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी। "

18:02 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: SSC परीक्षा स्थगित, 31 मार्च के बाद फिर से होगी परीक्षा: वर्षा गायकवाड़

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने SSC परीक्षाओं के अंतिम पेपर को स्थगित कर दिया था। इसे पुनर्निर्धारित करने के बारे में निर्णय 31 मार्च के बाद लिया जाएगा। 23 मार्च को भूगोल के पेपर के लिए 17 लाख से अधिक छात्रों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि, 'राज्य में स्थिति के बारे में प्राप्त जानकारी के मद्देनजर, सोमवार को होने वाली अंतिम एसएससी बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी। इसे पुनर्निर्धारित करने पर फैसला 31 मार्च के बाद लिया जाएगा।'

17:41 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: HP में 27 मार्च को होनी थी परीक्षाएं

हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि, आने वाले सोमवार और 27 मार्च को परीक्षाएं होनी थी, जिन्हें अब स्थगित किया जा रहा है। इससे पहले, मुख्य विषयों की परीक्षाएं पहले ही खत्म हो चुकी हैं

17:15 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

हिमाचल प्रदेश सरकार के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रकोप के चलते सभी परीक्षाएं स्थतिग करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री (Education Minister) सुरेश भारद्वाज ने भी की है। आधिकारिक नोटिफिकेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) की 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिन्हें 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

16:50 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: सभी प्रकार की परीक्षा, मूल्यांकन व शोधकार्य, थीसिस जमा करने का काम 31 मार्च तक स्थगित

यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा गया जिसमें कहा गया है कि सभी प्रकार की परीक्षा, मूल्यांकन व शोधकार्य, थीसिस जमा करने का काम 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें-

16:24 (IST)22 Mar 2020
Coronavirus in India Latest News in education job LIVE Updates: 31 मार्च 2020 तक घर से काम करने की सलाह

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट किया, ‘‘स्कूलों/संगठनों के शिक्षकों, शोधार्थियों, गैर शिक्षण स्टाफ को 31 मार्च 2020 तक घर से काम करने की अनुमति और सलाह दी जाती है