इन दिनों जहां भारत और पाक क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टी20 की खबर पहुंची तो मानो खुशी की लहर दौड़ गई। लिहाजा हर क्रिकेट प्रेमी को इस मैच का इंतजार है, लेकिन वहीं दूसरी ओर पाक टीम में मतभेद तो हुआ ही साथ ही पाकिस्तान की ओर से मैच में सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही खबर आई है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले भारत-पाक क्रिकेट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम बुधवार को भारत के लिए रवाना नहीं होगी।

दरअसल, पाकिस्तान ने इस मैच को लेकर कुछ चिंताएं जताई है जिस कारण टीम की रवानगी में देरी हो रही है। पीसीबी के प्रवक्ता अमजद हुसैन भट्टी ने बताया कि पाकिस्तानी गृह मंत्रालय की क्लीयरेंस मिलने के बाद ही टीम की रवानगी हो सकती है। बताया जा रहा है कि इंडिया-पाक मैच को धर्मशाला की बजाए दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा गया है। मैच धर्मशाला की बजाए कोलकाता या फिर मोहाली में शिफ्ट के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में हुई बैठक के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने साफ कर दिया था कि धर्मशाला ही भारत-पाक मैच का वेन्यू होगा और पाकिस्तानी सुरक्षा टीम ने सुरक्षा को लेकर सहमति जाहिर की है। भारत-पाक टी20 मैच सुरक्षा मामले पर गृह मंत्रालय में हो रही उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई। लेकिन अब पाक की ओर से बयान आया कि जब इम्बें बैठक में सुरक्षा व्यवस्था में अबतक हुई प्रगति की जानकारी ली गई।

मंत्रालय ने राज्य सरकार की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम पर भी चर्चा की। पाकिस्तान सुरक्षा जांच टीम के संतुष्ट होने के बारे में मंत्रालय ने बीसीसीआई से जानकारी ली। लेकिन हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र मैच की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं। इसलिए पाक की ओर से चिंता बाजिब है।

धर्मशाला में सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने साफ शब्दों में कहा था कि राज्य सरकार इस मैच के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा पाएगी। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार मैच को कोई खास सुरक्षा नहीं दे पाएगी।

तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर का दावा है कि मैच की मंजूरी को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है। लेकिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान को धर्मशाला में मैच नहीं खेलना चाहिए। अब देखना ये होगा कि पाक की चिंता के बाद धर्मशाला में होने वाला मैच मोहाली या कोलकाता में होगा या नहीं।