लंबी बीमारी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करने वाले युवराज के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी पर निशाना साधा है। अंग्रेजी अखबार ‘मिड डे’ को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने युवराज से कम बॉलिंग कराने की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा, ‘मैं अशोक माकंड जैसे महान कप्‍तान के अंडर में खेला हूं, इसलिए मुझे पता है कि मैदान पर क्‍या हो रहा है। दो साल तक इंटरनेशल क्रिकेट से दूर रहने के बाद कमबैक करना बेहद शानदार है। कप्‍तान उनसे (युवराज) अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद करते हैं और अचानक नंबर 7 पर बल्‍लेबाजी करने भेज देते हैं। (बांग्‍लादेश के खिलाफ)’

Read Also: रोमांचक जीत के बाद पत्रकार पर भड़के धोनी, प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में छाई लंबी चुप्पी

योगराज ने आगे कहा, “What the f**k is happening? धोनी आखिर क्‍या साबित करना चाहते हैं?” युवराज के पिता ने कहा कि जरूरत से ज्‍यादा जगह बदलने के कारण खिलाड़ी के दिमाग में कई तरह के सवाल पैदा होने लगते हैं। कप्‍तान को इन सब बातों का खास ख्‍याल रखना चाहिए। योगराज ने कहा, ‘मैंने अपने बेटे को कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। तुम्‍हारा टाइम जरूर आएगा, अब ज्‍यादा देर नहीं है। धोनी या किसी और खिलाड़ी को दो साल के लिए टीम से बाहर होने दो फिर देखता हूं मैं कि वो एक रन भी पाते हैं क्‍या?’

योगराज ने कहा, ‘अगर वह (धौनी) युवराज को पसंद नहीं करते हैं तो उन्‍हें सलेक्‍टर्स को बता देना चाहिए। अगर आपको कोई निजी समस्‍या है तो अलग बात है, लेकिन ये सब करके तो आप टीम को बर्बाद कर रहे हैं। आप कल्‍पना करो टर्निंग विकेट पर युवराज से बॉलिंग नहीं कराई जा रही है, जहां उन्‍होंने 2011 वर्ल्‍ड कप में 15 विकेट लिए थे। दुनिया ये सब देख रही है।’

Read Also: पूर्व स्पिनर तौसीफ अहमद बोले- फिक्‍स था भारत-बांग्लादेश मैच, जांच करे ICC