Noida Old Age Home Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर 55 में स्थित आनंद निकेतन वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की ऐसी दयनीय स्थिति देखने को मिली, जिसने अधिकारियों को चौंका दिया। यहां बुजुर्ग कमरों में बंद थे, उनकी देखभाल के लिए कोई कर्मचारी नहीं था। वहीं, कुछ बुजुर्ग पेशाब और मल से सने कपड़े पहने हुए थे, जबकि कुछ बिना कपड़ों के अकेले थे।

पुलिस ने आश्रम पर छापा मारा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार वृद्धाश्रम की बदहाली का एक वीडियो हाल ही में लखनऊ के समाज कल्याण विभाग को भी भेजा गया था। इस वीडियो में दिखाया गया था कि वृद्ध आश्रम में एक बुजुर्ग महिला को हाथ बांधकर कमरे में रखा गया है। इसके तुरंत बाद राज्य महिला आयोग और नोएडा पुलिस ने गुरुवार को आश्रम पर छापा मारा और 39 बुजुर्गों को मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें – कोलकाता : कॉलेज कैंपस में लॉ की छात्रा से गैंगरेप, दो छात्रों समेत तीन गिरफ्तार, निशाने पर ममता सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि कई बुजुर्ग कपड़ों में बंधे हुए थे और कमरों में बंद थे। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला के अनुसार, कुछ बुजुर्गों को तहखाने जैसे कमरों में बंद कर दिया गया था। अधिकांश बुजुर्गों ने कपड़े नहीं पहने थे, जबकि महिलाओं को आंशिक कपड़े दिए गए थे। उनमें से कई के कपड़े पेशाब या मल से सने हुए पाए गए।

इन सब के अलावा, अधिकारियों ने पाया कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए कोई उचित कर्मचारी नहीं था। वृद्धाश्रम की एक कर्मचारी, जिसने खुद को नर्स बताया, ने कहा कि उसने अभी-अभी 12वीं कक्षा पास की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आश्रम ने बुजुर्गों के परिवारों से 2.5 लाख रुपये का दान लिया था। इसके अलावा, उन्होंने उनके भोजन और आवास के लिए हर महीने 6,000 रुपये भी लिए।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया ट्विस्ट, गिरफ्तार 2 शख्स ने गवाही देने से किया इनकार, मेघालय पुलिस ने कही यह बात

फिलहाल, वृद्धाश्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और बुजुर्गों को एक-दो दिन में सरकारी वृद्धाश्रम में ट्रांस्फर किया जा रहा है।