शाहीन बाग की रहने वाली लड़की ने भाई के साथ मिलकर अपने 24 साल के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। वह प्रेमी जिसके साथ वह पूरी जिंदगी बिताना चाहती थी। जिससे शादी करना चाहती थी। जिसके नाम का टैटू अपने हाथ पर गुदवा रखा था। उसे ही रूड़की से हरिद्वार बुलाया फिर उसे कार से घुमाने मसूरी लेकर गई और फिर सोते वक्त गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इन सब में उसके भाई ने उसका साथ दिया। दरअसल, लड़का हिंदू था और लड़की मुस्लिम। दोनों की मुलाकात दो साल पहले हुई थी। बाद में दोनों में प्यार हो गया। शादी के नाम पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने हालांकि अलग-अलग धर्म होने के कारण लड़के के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुआ।

इसके बाद लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। लड़की इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाई और बदला लेने के लिए प्रेमी की हत्या कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब मसूरी पुलिस को रविवार को भट्टा गांव में स्थित होटल के रूम में एक युवक की लाश खून से लथपथ मिली। खबर फैलते ही इलाक में हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कपिल के पिता दारोगा हैं

जानकारी के अनुसार, लड़की का नाम कुदरत है। वह मुस्लिम है। वहीं लड़के का नाम कपिल चौधरी है। कपिल के पिता दारोगा हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुदरत और कपिल रिलेशनशिप में थे। हालांकि कपिल ने कुदरत से साफ कह दिया था कि वह उससे शादी नहीं कर सकता क्योंकि अलग धर्म होने के कारण उसके घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं है। कुदरत इस बात को बदला लेने के लिए कपिल को घुमाने के बहाने रूड़की से हरिद्वार बुलाया। फिर वह उसे लेकर मसूरी गई। कुदरत ने अपने भाई अब्लदुल को भी इन सब में शामिल कर लिया था। तीनों मसूरी पहुंचे। वहां होटल लिया।

शादी से इनकार के बाद कुदरत ने किया वार

मसूरी में उसने एक बार फिर शादी की बात की मगर कपिल ने मना कर दिया। रात को जब कपिल गहरी नींद में सो रहा था तो कुदरत और उसके भाई अब्दुल ने चाकू से उसका गला रेत दिया। इससे कपिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने कपिल के शव को बेड के नीचे छिपा दिया और मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कुदरत के हाथ पर अभी भी कपिल के नाम का टैटू है। कुदरत ने कपिल द्वारा ठुकराए जाने के बाद अपने भाई के साथ मिलकर कपिल को जान से मारने की साजिश रची।

पूछताछ में कुदरत और उसके भाई ने हत्या के आरोप को स्वीकार कर लिया है। दोनों ने बताया है कि कपिल द्वारा शादी से इनकार करने के बाद उन लोगों ने हत्या का प्लान बनाया था। जानकारी के अनुसार, मृतक कपिल के पिता यूपी पुलिस महकमे दारोगा के पद पर तैनात हैं। आरोपियों को इसके बावजूद हत्या करने से पहले डर नहीं लगा। कुदरत ने अपने घर में कपिल को सलमान बनाकर मिलवाया था। बल्कि कपिल के घरवालों को पता था कि कुदरत मुस्लिम है। कुदरत ने मन ही मन यह तय कर लिया था कि कपिल उसका नहीं हुआ तो किसी और का भी नहीं हो सकता।