India Lockdown: देश में कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए अभी लॉकडाउन किया गया है। इस बीच दिल्ली के बवाना इलाके में एक युवक की जमकर पिटाई किये जाने का मामला भी सामने आया है। इस युवक की पहचान दिलशाद उर्फ महबूब अली के तौर पर हुई है। इस युवक को लेकर गांव के लोगों को शक हो गया था कि वो कोरोना पॉजीटिव है और इस संक्रमण को फैलाने के लिए वो गांव में आया हुआ है। इसी शक में आकर गांव वालों न उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक इस युवक पर डंडे और घूंसे बरसाए गए जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं।

दिलशाद की पिटाई किये जाने का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ नकाबपोश उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस मामले में दिलशाद के पिता ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप यह भी है कि गांव वालों ने कई घंटे तक दिलशाद को बंधक भी बनाए रखा। दिलशाद की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि वो हाथ जोड़कर लोगों से रहम की भीख मांग रहा था लेकिन भीड़ को उसपर दया नहीं आ रही थी।

रविवार रात हुई इस घटना में घायल दिलशाद को पहले बाबा अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे पंत हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। यहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह भी पता चला है कि दिलशाद कुछ दिनों पहले दिल्ली के मरकज में शामिल जमातियों के साथ मध्य प्रदेश गया था।

देश में लॉकडाउन हो जाने के बाद वो एक सब्जी लदे ट्रक में छिपकर वापस दिल्ली आ रहा था। लेकिन रविवार को उसे आजादपुर मंडी के पास पुलिस ने पकड़ लिया था। बाद में उसकी जांच कर उसे छोड़ दिया गया था और वो घर चला गया था।

दिलशाद के गांव में होने की बाद जब स्थानीय लोगों को पता चली तो वो भड़क गए। इसके बाद गांव वालों ने दिलशाद को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में बवाना पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?