यूपी के लखनऊ से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर इलाके में एक 90 साल की महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम शैल कुमारी है। उनके सिर पर चोट लगी थी और उनका गला कटा हुआ था। बुजुर्ग महिला की जब हत्या हुई वे घर में अकेली थीं। उनके 4 बेटे हैं मगर वे अकेली ही रह रही थीं। वैसे यह मामला डकैती का नहीं लग रहा क्योंकि घर से कोई सामान गायब नहीं हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस अपराध के लिए कौन जिम्मेदार है।
महिला के सिर पर किया गया है वार, चाकू से रेता है गला
घटना से आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस के मुताबिक, महिला के सिर पर किसी तेज हथियार से वार किया गया है। इसके बाद चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या की गई है। पड़ोसी ने महिला को घायल अवस्था में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिली की मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस उपायुक्त (उत्तर) कासिम आबिदी ने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे मुकेश चंद्र शर्मा (62) के घर में अकेले रहती थीं। मुकेश अपने परिवार के साथ जानकीपुरम में अलग रहते हैं। वे एफएसएल आगरा से रिटायर हो चुके हैं। अलीगंज के थाना प्रभारी नागेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। परिवार के एक सदस्य द्वारा शिकायत लिखी जा रही है।
वहीं डीसीपी ने डकैती के मामले को खारिज करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई चोरी या डकैती हुई है, क्योंकि घर में कोई महंगा सामान नहीं था। घटना के बाद सब अपने सही जगह पर था। अपराध कैसे किया गया और इसके पीछे कौन है हत्या का अभी तक पता नहीं चल सका है। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। कार्रवाई जारी है।