सभी देशवासियों की भी यही मंगलकामना है कि भारत में अमन-चैन और आपसी विश्वास कायम रहे। एक दूसरे की भावनाओं को कद्र करते हुए सभी देशवासी प्रगति पथ पर अग्रसर हों।

यह सर्वविदित है कि भारत का अधिकांश व्यापार मुसलिम देशों के साथ है और भाजपा तथा संघ अंतरराष्ट्रीय मुसलिम समुदाय में भारत की एक साफ छवि बनते देखना चाहता है। कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखकर भाजपा और संघ की यह नीति दिखाई दे रही है कि अगर कश्मीर में निष्पक्ष और सुचारु ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाते हैं, तब अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की स्थिति और मजबूत होगी और भारत के सभी राजनीतिक दलों पर भी भाजपा भारी पड़ेगी।

अब देशवासियों के बीच एक उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में सांप्रदायिक तनाव कम होगा, आपसी भाईचारा बढ़ेगा, विश्वास बढ़ेगा और भारत विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करेगा।