Vaibhav Suryavanshi, Anand Mahindra Post Viral: वैभव सूर्यवंशी- पिछले कुछ घंटों से यह नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। मात्र 14 साल और 32 दिन की उम्र में इस युवा क्रिकेटर ने रिकॉर्ड-तोड़ सेंचुरी बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। क्या आम और क्या खास, सभी वैभव सूर्यवंशी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और बिजनेसपर्सन आनंद महिंद्रा ने भी वैभव सूर्यवंशी पर पोस्ट किया है जो वायरल हो गई है। इसके अलावा बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने भी इस युवा क्रिकेटर का हौंसला बढ़ाया है।
आपको बता दें कि वैभव ने 14 साल की उम्र में IPL में शतक बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाकर वैभव ने ना केवल आईपीएल,बल्कि क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम लिखवा दिया ह। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाए।
आनंद महिंद्रा ने वैभव के सेंचुरा बनाने पर कहा, ‘यह सिर्फ IPL का नहीं, बल्कि क्रिकेट के इतिहास का हिस्सा है। मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि वह इस पल को बिना भाव-विभोर हुए संभाल पाएं और इस पल को जी पाएं। और फिर अपनी निगाहें और ऊंची तय कर सकें।’
वहीं RPG Enterprises के चेयरमैन हर्ष गोएनका ने भी वैभव सूर्यवंशी की जमकर सराहना की और अपने X अकाउंट पर उनकी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने लिखा, ‘अरे मेरे भगवान! पूरी तरह से तबाही मचा दी है। लिटिल चैम्प- वैभव सूर्यवंशी को प्रणाम! क्या सेंचुरी है! टैलेंट, टेम्परामेंट और गेंदबाजों को डराना- ऑल इन वन। भविष्य के लिए इस नाम को याद रखें!’
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने 101 रनों की पारी में 94 रन सिर्फ बाउंड्री लगाकर हासिल किए। उन्होंने 11 छक्के और सात चौके लगाए। वैभव की जबरदस्त पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दे दी।