इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) के साथ ही देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric 2 Wheeler) भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। हीरो (Hero Motocorp) और बजाज (Bajaj) जैसी टू-व्हीलर कंपनियां ई-बाइक (E Bike) सेगमेंट में लगातार काम कर रही हैं। ओला (Ola) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पेश कर प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है। नई परिस्थितियों के मद्देनजर अग्रणी टू-व्हीलर कंपनियों (2 Wheeler Companies) में से एक टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने विशेष तैयारी की है।
सब्सिडियरी पर इतने करोड़ लगाएगी टीवीएस मोटर
टीवीएस मोटर इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए अलग कंपनी बनाने जा रही है। इसके लिए टीवीएस मोटर कंपनी 1000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश करने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नई अनुषंगी (Subsidiary) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह नई अनुषंगी कंपनी ई-बाइक के बाजार पर विशेष ध्यान देगी।
टू-व्हीलर बाजार में टीवीएस तीसरे पायदान पर
अभी टीवीएस मोटर की भारतीय टू-व्हीलर बाजार में करीब 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle) के बाद टीवीएस तीसरे पायदान पर है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो अभी इसमें टीवीएस सिर्फ एक मॉडल बेच रही है। टीवीएस ने जनवरी 2020 में आईक्यूब (TVS iQube) लांच किया था। हालांकि कंपनी आने वाले समय में नए प्रॉडक्ट लांच करने की तैयारी में है।
नए ईवी लांच करेगी टीवीएस
कंपनी के डायरेक्टर एंड सीईओ केएन राधाकृष्णन (KN Radhakrishnan) ने इस बारे में बताया कि नई अनुषंगी से टीवीएस को ई-व्हीकल सेगमेंट में उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी। जल्दी ही ईवी बाजार में हमारे नए प्रॉडक्ट देखने को मिलेंगे। सब्सिडियरी से हमें ईवी व्यवसाय को फैलाने की सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाएगी एप्पल का आईफोन बनाने वाली यह कंपनी, तीन प्रोटोटाइप पेश
ये कंपनियां पहले से हैं मौजूद
भारतीय ई 2व्हीलर बाजार में अभी रिवॉल्ट आरवी400 और आरवी300 ई-बाइक, एथर 450एक्स ई-स्कूटर, सिंपल एनर्जी वन ई-स्कूटर, बजाज चेतक ई-स्कूटर, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक डैश और हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स ई-स्कूटर तथा एम्पियर मैग्नस ई-स्कूटर जैसे विकल्प मौजूद हैं। इनके अलावा बेनलिंग, एथर एनर्जी, एएमओ जैसी कंपनियां भी इस सेगमेंट में हैं। ओला ने एस1 और एस1 प्रो ई-स्कूटर को हाल ही में बाजार में उतारा है, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है। कंपनी जल्दी ही इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। इससे पहले बजाज भी ईवी सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अलग कंपनी बनाने का ऐलान कर चुकी है।