लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत 36,659 करोड़ रुपये की रकम 16 करोड़ लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना समेत कई स्कीमों के तहत यह रकम जारी की जा चुकी है। बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लिए मदद को पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1.7 लाख करो़ड़ रुपये का पैकेज जारी किया है। इस पैकेज के तहत ही तमाम स्कीमों के लाभार्थियों को रकम ट्रांसफर की जा रही है। जन धन योजना की ही बात करें तो 19.86 करोड़ महिलाओं के खाते में अप्रैल महीने की 500 रुपये की किस्त पहुंच चुकी है। मई और जून के महीने में भी महिलाओं को यह रकम मिलनी है।
वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी पीएफएमएस के तहत यह रकम जारी की गई है। इसके जरिए योजनाओं की रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचती है। बता दें कि इस साल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में इस साल अब तक 45 फीसदी का इजाफा हुआ है। जन धन योजना के तहत ही फिलहाल 9,930 करोड़ रुपये की रकम जारी की जा चुकी है। पीएम किसान योजना के तहत भी देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2,000 रुपये की किस्त मिल रही है। यह रकम किसानों को पहले अप्रैल के अंत में दी जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते सरकार ने इस स्कीम के तहत रकम को अप्रैल के पहले सप्ताह में ही रिलीज करने का फैसला लिया।
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक मनरेगा, पीएम किसान योजना, नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, नेशनल हेल्थ मिशन समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को मदद पहुंचाई जा रही है। अब यदि राज्य सरकारों की बात की जाए तो देश भर में 180 वेलफेयर स्कीमों के तहत 4,59,03,908 लाभार्थियों को 9,217.22 करोड़ रुपये की रकम जारी की जा चुकी है। गौरतलब है कि दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों की ओर से दिहाड़ी मजदूरों को भी राहत दी जा रही है। इसके अलावा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति माह 11 किलो राशन मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें एक किलो दाल भी मुफ्त में दी जा रही है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?