टाटा एआईए (Tata AIA) का संपूर्ण रक्षा सुप्रीम जीवन बीमा (Sampoorna Raksha Supreme Life Insurance) एक नया टर्म प्लान (Term Plan) है। यह आपको अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लचीले प्लान ऑप्शन देता है। इस प्लान के बेनेफेटि्स के तहत प्रीमियम का 105 फीसदी रिटर्न पाने का मौका, अहम चरणों पर लाइफ कवर बढ़ाने की सहूलियत, पूरे जीवन काल के कवरेज की सुविधा, आय कर के लाभ, ऑप्श्नल राइडर्स के साथ प्रोटेक्शन को बढ़ा सकना और ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन फैसिलिटी शामिल हैं।

अगर आप यह जीवन बीमा लेते हैं, तब आप को ढेर सारे पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं। मसलन आप सिंगल, मासिक, अर्ध-वार्षिक, तिमाही या फिर सालाना भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। यह प्लान युवाओं, शादीशुदा जोड़ों, नए अभिभावकों, रिटायट लोगों और काम करने वाली महिलाओं के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।

टाटा एआईए के मुताबिक, इस प्लान को एक्सिडेंटल डेथ बेनेफिट (एडीबीः जिसमें दुर्घटना की वजह से मौत हो जाए), एटीपीडी (एक्सिडेंटल टोटल एंड पर्मानेंट डिसेबिलिटी बेनेफिटः जिसमें हादसे की वजह से पूर्ण रूप से कोई विकलांग हो जाए), सीपीबी (क्रिटिकेयर प्लस बेनेफिटः इसमें कैंसर समेत 40 गंभीर बीमारियां शामिल) और एचसीबी (हॉस्पिकेयर बेनेफिटः इसमें सात दिन या उससे अधिक अस्पताल में भर्ती रहने की स्थिति में एक तय रकम का चुकाना व आईसीयू बेनेफिट आदि) राइडर्स से जोड़ कर और बेहतर बनाया जा सकता है।

महिला पॉलिसीधारकों के लिए प्रीमियम दर सिगरेट पीने वालों, गैर-स्मोकर्स और पुरुषों की तुलना में कम होती है। इस प्लान में एक लाख रुपए का बेसिक सम एश्योर्ड होता है, जबकि इसके तहत विभिन्न प्लान्स चुनने का ऑप्शन है। इनमें लाइफ, लाइफ प्लस, लाइफ इनकम और क्रेडिट प्रोटेक्ट शामिल हैं। यह प्लान 100 साल तक लाइफ कवर देता है। राइडर विकल्पों की बात करें तो इसमें हेल्थ राइडर, नॉन लिंक्ड कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन राइडर और नॉन लिंक्ड कॉम्प्रिहेंसिव हैं। वित्त वर्ष 2020-21 में इसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98.02 फीसदी रहा है।

प्लान लेने के लिए कौन से चाहिए होंगे दस्तावेज?: पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), सैलरी स्लिप (Salary Slip), पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (Bank statement), आय कर रीसिप्ट (Income Tax Reciept)।

Claim Online पाने का यह है तरीकाः इस पॉलिसी के तहत क्लेम पाने का तरीका भी बेहद सरल है। यह तीन आसान स्टेप्स में निपटाया जा सकता है। सबसे पहले आपको ऑनलाइन क्लेम के लिए रजिस्टर करना होगा और फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। अब आगे आपके द्वारा मुहैया कराए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी और फिर क्लेम को प्रोसेस किया जाएगा। आखिरी चरण में आपकी रकम जारी कर दी जाएगी।