Northern Railway extends services of 13 summer special trains:उत्तर रेलवे ने सोमवार (1 जुलाई) को अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों के एक्सटेंशन का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे के बयान के मुताबिक, यात्रियों को अलग-अलग स्टेशन तक बेहतर यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने 31 जुलाई तक कई यात्राओं वाली 13 ट्रेनों को जारी रखने का निर्णय लिया है।

रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘आम जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने निम्न ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों (Summer Special Trains) की ट्रिप एक्सटेंड करने का फैसला किया है।’

‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह हैं स्मार्ट बिजनेसमैन, 60 करोड़ की प्रॉपर्टी और लाखों की लग्जरी गाड़ियों के मालिक, जानें नेट वर्थ

नॉर्दर्न रेलवे समर स्पेशल ट्रेन लिस्ट: Northern Railway summer special train list

रेलवे अथॉरिटीज ने नीचे दी गई ट्रेनों के एक्सटेंशन का ऐलान किया है।

  1. 1. ट्रेन संख्या 09425/09426, साबरमती और हरिद्वार के बीच 11 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 के बीच अतिरिक्त ट्रिप ऑपरेट करेगी। हर दिशा में कुल 6 ट्रिप आयोजित की जाएंगी।

2. वडोदरा और मऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09195/09196 31 जुलाई 2024 तक शनिवार और रविवार को चार और ट्रिप का आयोजन करेगी।

7th pay commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज! 18 महीने का डीए एरियर हो सकता है रिलीज, क्या बढ़ेगी सैलरी और DA?

3. अहमदाबाद और दानापुर के बीच दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 09417/09418 की जुलाई के आखिर तक सोमवार और मंगलवार को कुल 5 ट्रिप एक्सटेंड की गई हैं।

4. ट्रेन संख्या 09557/09558 को भावनगर टर्मिनस से दिल्ली कैंट के बीच चलाया जा रहा है और 31 जुलाई 2024 तक शुक्रवार व शनिवार को इसकी कुल चार अतिरिक्त ट्रिप चलाई जाएंगी।

5. साबरमती और पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09405/09406 को जुलाई के आखिर तक मंगलवार और गुरुवार की 5 ट्रिप आयोजित की जाएंगी।

6. मुंबई बांद्रा टर्मिनस और Svdk कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09097/09098 की 31 जुलाई 2024 तक रविवार और मंगलवार को चार अतिरिक्त ट्रिप आयोजित होंगी।

7. ट्रेन संख्या 09525/09526 जो हापा और नाहरलागुन (ईटानगर) के बीच चलती है, इस ट्रेन की कुल पांच ट्रिप-बुधवार और शनिवार को जुलाई के अंत तक ऑपरेट की जाएंगी।

8. ट्रेन नं. मुंबई सेंट्रल से बनारस तक चलने वाली 09183/09184 को 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और शुक्रवार को पांच यात्राओं के लिए बढ़ाया जाएगा।

9. इंदौर और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच ट्रेन संख्या 09309/09310 जुलाई के अंत तक क्रमशः शुक्रवार, रविवार, सोमवार और शनिवार को आठ अतिरिक्त ट्रिप करेगी।

10. मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09075/09076, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और गुरुवार को पांच ट्रिप के लिए एक्सटेंड किया गया है।

11. मुंबई सेंट्रल और कटिहार को जोड़ने वाली ट्रेन संख्या 09189/09190 जुलाई के अंत तक क्रमशः शनिवार और मंगलवार को चार और ट्रिप करेगी।

12. ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09523/09524 को 31 जुलाई 2024 तक क्रमशः मंगलवार और बुधवार को पांच ट्रिप के लिए एक्सटेंड किया गया है।

13. ग्वालियर और बरौनी के बीच ट्रेन संख्या 04137/04138, 7 जुलाई, 2024 से 1 अगस्त, 2024 तक क्रमशः रविवार, बुधवार, सोमवार और गुरुवार को आठ यात्राओं के लिए एक्सटेंड होगी।