भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के जरिए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक कुल 45,533 पीएनआर जनरेट हुए हैं और 82,317 यात्रियों की सीटें रिजर्व हुई हैं। अधिकारी के मुताबिक सिर्फ अगले एक सप्ताह के लिए 45,533 टिकटों की बुकिंग हुई है। राजधानी दिल्ली से देश के 15 शहरों को जोड़ने के लिए आज से ट्रेनें चलने वाली हैं। इन ट्रेनों के लिए सोमवार को शाम 6 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी। हालांकि चंद मिनटों में ही ये टिकटें बुक हो गईं। कोरोना के लॉकडाउन के चलते जहां-तहां लोग फंसे हुए थे। ऐसे में ट्रेनों की शुरुआत के ऐलान के साथ ही लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है और लोग अपने गंतव्य तक जल्द पहुंचना चाहते हैं।
हालांकि रेल सफर अब लॉकडाउन से पहले की तरह नहीं रहा है। अब ट्रेनों में सफर करने के लिए मास्क, हैंड सैनिटाइजर जरूरी है। इसके अलावा यात्रियों के पास आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड होना चाहिए। यही नहीं रेलवे की तरह ही जल्दी ही हवाई सफर भी शुरू किए जाने के संकेत मिले हैं। हवाई यात्रा के दौरान भी खासी सख्ती बरते जाने की बात सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई सफर के दौरान खाने की कोई सुविधा हीं दी जाएगी। इसके अलावा क्रू मेंबर्स और यात्रियों के बीच किसी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं रहेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों के संचालन को शुरू करेगा। दरअसल फिलहाल लागू लॉकडाउन 3.0 का 17 मई को आखिरी दिन है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार की ओर से कुछ अतिरिक्त ढील दी जा सकती है।
सोमवार को मुख्यमंत्री संग पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में कई राज्यों ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की मांग की थी, जबकि दिल्ली और ओडिशा जैसे राज्यों ने रियायतें बढ़ाने के सुझाव दिए थे। यही नहीं रेड जोन वाले इलाकों में भी कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कामकाज की ढील दिए जाने की मांग की है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

