HDFC Bank Interest Rate Cut, Home Loan EMI Cheaper: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने नई साल में अपने ग्राहकों को तोहफा दे दिया है। बैंक ने फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की मार्जिनल कॉस्ट कम करते हुए चुनिंदा अवधि वाले लोन 5 बेसिस पॉइन्ट्स (bps) तक कम कर दिया है। साफ शब्दों में कहें तो HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि के लोन की ब्याज दर में कटौती कर दी है। जी हां, निजी बैंक ने ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्याज दर में कटौती का सीधा मतलब है कि आपके लोन की EMI कम हो जाएगी।
आपको बता दें कि MCLR के घटने से लोन पर लगने वाली ब्याज दर में भी कटौती होती है। इससे लोन की लागत कम होती है और ईएमआई भी घट जाती है।
10 लाख रुपये सैलरी वालों को नहीं देना होगा इनकम टैक्स? इस ट्रेड यूनियन ने FM से कर दी बड़ी मांग
कर्जदारों पर होगा क्या असर?
MCLR रेट्स में कटौती का सीधा असर पर्सनल लोन और बिजनेस लोन पर होगा जिनकी Equated Monthly Instalments (EMIs) पुराने फ्लोटिंग रेट लोन पर चल रही है और जो MCLR से लिंक हैं।
लोन की EMI कब से कम होगी?
एचडीएफसी बैंक द्वारा ब्याज दर में की गई कटौती 7 जनवरी 2025 को हुई है और नई दरें भी इसी दिन से लागू हो गई हैं। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 महीने, एक साल और तीन साल के कर्ज की दर 9.50 फीसदी के बजाय अब 9.45 फीसदी होगी। यानी जिन लोगों के लोन की अवधि, 6 महीने, एक साल और तीन साल है उनकी EMI कम हो जाएगी।
लेकिन बाकी अवधि वाले कर्ज यानी लोन की दरों में कोई बदलाव बैंक ने नहीं किया है। बाकी कर्ज की दरें पहले की तरह ही 9.15 प्रतिशत से 9.45 प्रतिशत के बीच हैं।
अवधि | ब्याज दर में कटौती (MCLR) |
रातभर (Overnight) | 9.15 प्रतिशत |
1 महीना | 9.20 प्रतिशत |
3 महीना | 9.30 प्रतिशत |
6 महीना | 9.40 प्रतिशत |
1 साल | 9.40 प्रतिशत |
2 साल | 9.45 प्रतिशत |
3 साल | 9.45 प्रतिशत |