Central Railway Festival Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के दौरान चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के लिए ICF रेक को LHB (लिंक हॉफमैन बुश) रेक में बदलने की घोषणा की है। भारतीय रेलवे का मकसद इस बदलाव के जरिए इन व्यस्त रूट्स पर यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव को बढ़ाना है।

इन ट्रेनों के रेक में हुआ बदलाव

सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल (ट्रेन संख्या 01145/01146): CSMT-Asansol Special (Train No. 01145/01146)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: इस ट्रेन में कुल 2 AC-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 7 जनरल सेकंड क्लास/सेकंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार समेत कुल 18 LHB कोच लगाए गए हैं।

देश का सबसे बड़ा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला! ग्रे मार्केट में धड़ाम, जानें निवेश करें या नहीं

सीएसएमटी-लातूर स्पेशल (ट्रेन संख्या 01105/01106): CSMT-Latur Special (Train No. 01105/01106)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: इस ट्रेन में कुल 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 7 जनरल सेकेंड क्लास/सेकेंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार समेत कुल 18 एलएचबी कोच लगाए गए हैं।

एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल (ट्रेन संख्या 01045/01046): LTT-Prayagraj Special (Train No. 01045/01046)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: इस ट्रेन में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 7 जनरल सेकेंड क्लास/सेकेंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार समेत कुल 18 एलएचबी कोच लगाए गए हैं।

दिवाली पर कन्फर्म टिकट की नो टेंशन! रेलवे ने अब इस रूट पर किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें स्टॉपेज, टाइमिंग, शेड्यूल

एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 01123/01124): LTT-Gorakhpur Special (Train No. 01123/01124)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: इस ट्रेन में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 7 जनरल सेकेंड क्लास/सेकेंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार, कुल 18 एलएचबी कोच लगाए हैं।

एलटीटी-नागपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 02139/02140):LTT-Nagpur Special (Train No. 02139/02140)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 7 जनरल सेकेंड क्लास/सेकेंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार समेत कुल 18 एलएचबी कोच लगाए गए हैं।

पुणे-गोरखपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 01431/01432): Pune-Gorakhpur Special (Train No. 01431/01432)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: इस ट्रेन में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकेंड क्लास/सेकेंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार, कुल 16 एलएचबी कोच लगाए हैं।

पुणे-करीमनगर स्पेशल (ट्रेन संख्या 01451/01452): Pune-Karimnagar Special (Train No. 01451/01452)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: इस ट्रेन में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकेंड क्लास/सेकेंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार, कुल 16 एलएचबी कोच लगाए गए हैं।

पुणे-जोधपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 01409/01410): Pune-Jodhpur Special (Train No. 01409/01410)
रिवाइज्ड कंपोजिशन: इस ट्रेन में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकेंड क्लास/सेकेंड सिटिंग, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार, कुल 16 एलएचबी कोच लगाए गए हैं।

गौर करने वाली बात है कि फेस्टिव सीजन यानी दिवाली-छठ के समय देशभर में रेलवे ज़ोन स्पेशल ट्रेनें चला रहे हैं। अगर आप भी त्योहार पर घर जाने की सोच रहे हैं तो स्पेशल रेलगाड़ियों में कन्फर्म टिकट आपको मिल सकती है। बिहार की राजधानी पटना और राजधानी दिल्ली के बीच यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ इस समय देखने को मिलती है। यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने पहली बार स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पटना और दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें उपलब्ध कराने के इरादे से इस ट्रेन को शुरू किया गया है।