Top Car Launches in 2019: इस साल भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भले ही मंदी के दौर से गुजरती रही लेकिन बावजूद इसके वाहन निर्माताओं ने देश की सड़क पर एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश किया। कुछ नई कंपनियों ने भी अपने बाजार में अपने सफर की शुरुआत की जिसमें दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors और ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors प्रमुख है। तो आइये जानते हैं इस साल लांच होने वाली 5 बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जिन्हें ग्राहकों से सबसे ज्यादा पसंद किया —

1- Kia Seltos: सबसे पहले बात करेंगे एसयूवी सेग्मेंट में अपनी धाक जमाने वाली Seltos एसयूवी है। कंपनी ने इसे बीते अगस्त महीने में लांच किया था और महज 4 महीनों में ही इस एसयूवी ने नया कीर्तिमान रच दिया। नवंबर तक कंपनी ने इस SUV के 40,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली, इतना ही नहीं अब तक इसके 90,000 यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है। इस SUV की शुरुआती कीमत महज 9.69 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये है।

2- MG Hector: इस साल एसयूवी सेग्मेंट में एक और नए खिलाड़ी Hector ने एंट्री की है। मोरिस गैराजेज ने भारतीय बाजार में इस एसयूवी के साथ अपने सफर की शुरुआत की है। अब तक कंपनी ने इसके 13,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है। खास लुक और दमदार कनेक्टिविटी फीचर्स के नाते इस SUV को खासा पसंद किया जा रहा है। इसकी कीमत 12.48 लाख रुपये से लेकर 17.28 लाख रुपये तक है।

3- Hyundai Venue: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट में देश की पहली कनेक्टेड वाहन Venue को पेश किया था। इसे मई महीने में बिक्री के लिए लांच किया गया था। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Venue इस साल के अंत तक 1 लाख यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा छू लेगी। इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये के बीच है।

4- Renault Triber: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने भारतीय बाजार में MPV सेग्मेंट में सबसे किफायती वाहन Triber को अगस्त में लांच किया था। 7 सीटों वाली ये गाड़ी अपने सेग्मेंट में सबसे किफायती है। बाजार में आने के महज 2 महीनों के भीतर ही कंपनी ने इसके 10,000 यूनिट्स की बि​क्री कर ली है। इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये तक है। फिलहाल ये एमपीवी केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है, जल्द ही इसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी लांच किया जाएगा।

5- Maruti S-Presso: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल त्योहारी सीजन में एक नए सेग्मेंट मिनी एसयूवी की शुरुआत करते हुए S-Presso को लांच किया था। इसे सितंबर के आखिरी सप्ताह में लांच किया गया था। अब तक कंपनी ने इसके 10,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इसकी कीमत 3.69 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये तक है।