देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है जिसमें कंपनियां कम बजट में लंबी रेंज वाले स्कूटर लॉन्च कर रही हैं अगर आप भी एक कम बजट में लंबी रेंज वाला स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां जान सकते हैं हीरो ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल जो कम बजट में लंबी रेंज देता है।
हीरो इलेक्ट्रिक का ये स्कूटर कंपनी का एक प्रीमियम स्कूटर है जिसे कंपनी ने सिंगल और डबल बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है इस स्कूटर को आकर्षक डिजाइन का बनाते हुए इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए हैं।
स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 51.2 V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 550 वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है।
इस स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 122 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देता है जिसके साथ 42 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
लेकिन ये 122 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज इस स्कूटर के डुअल बैटरी वेरिएंट की है इसके सिंगल बैटरी वेरिएंट की रेंज 82 किलोमीटर प्रति चार्ज है जिसमें 42 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट, आकर्षक एलॉय व्हील, पोर्टेबल बैटरी, रेजेन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर के सिंगल बैटरी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 55,580 रुपये रखी है वहीं इसके डुअल बैटरी वेरिएंट की शुरूआती कीमत 65,640 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
इस स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं जिसके लिए कंपनी ने 2,999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
इसके अलावा आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इस स्कूटर को बिना टोकन अमाउंट के ऑफलाइन मोड में खरीद सकते हैं भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और ओकिनावा आई प्रेज के साथ माना जाता है।