दोपहिया वाहनों में स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है। बाइक के मुकाबले अब लोग इन स्कूटर को लेना पसंद कर रहे हैं। जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह है क्लच ब्रेक से छुटकारा मिलना।
अगर आप अपने या परिवार के लिए स्कूटर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले तीन स्कूटर के बारे में जो आपको देंगे फीचर्स के साथ ज्यादा माइलेज।
Honda Activa: होंडा एक्टिवा ने पिछले कई महीनों से देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के रूप में नाम दर्ज कराया है। जून महीने की बात की जाए तो इस स्कूटर की कंपनी ने कुल 94,274 यूनिट बेची हैं।
इस होंडा एक्टिवा में कंपनी ने दिया है 109.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन। यह इंजन 7.68 बीएचपी की पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर तक की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 69,080 रुपये है। जो ओन रोड होने पर 73,335 रुपये हो जाती है।
TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर होंडा एक्टिवा के बाद देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा स्कूटर बना हुआ है। इस जुपिटर की जून महीने में टीवीएस ने 31,848 यूनिट को बेचा है।
टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 7.47 पीएस की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
इस स्कूटर की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटर 60.44 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 65,673 रुपये है जो टॉप मॉडल में 74,973 रुपये हो जाती है।
Suzuki Access 125: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में तीसरे नंबर है सुजुकी एक्सेस। कंपनी ने जून महीने में इस स्कूटर की 31,399 यूनिट को बेचा है। इस स्कूटर में कंपनी ने दिया है 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन। यह इंजन 8.7 पीएस की अधिकतम पावर और 10 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 52.45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 72,600 रुपये है जो टॉप मॉडल में 81,800 रुपये हो जाती है।