Best selling SUVs January: एसयूवी सेगमेंट इन दिनों कार निर्माता कंपनियों और कार सेक्टर के लिए हॉट टॉपिक बना हुआ है क्योंकि भारत में इस सेगमेंट की डिमांड में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं जनवरी 2023 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट के साथ उनकी कीमत।

January SUV Sales Report

जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) टॉप 5 में से पहली तीन पोजीशन पर रही हैं।

Tata Nexon January Sales Report

टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जो पिछले कई महीनों से बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में टॉप 3 में बनी रहती है। जनवरी में टाटा नेक्सन की 15,567 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल यानी जनवरी 2022 में इस एसयूवी की 13,816 यूनिट की बिक्री हुई थी। टाटा नेक्सन की बिक्री में टाटा मोटर्स को 13 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त हासिल हुई है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 14.30 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai Creta January Sales Report

हुंडई मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा है जो जनवरी 2023 में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है। हुंडई ने जनवरी के 31 दिनों में इस एसयूवी की 15,037 यूनिट को बेचा है। पिछले साल की बात करें तो हुंडई मोटर्स इस एसयूवी की 9,869 यूनिट को ही बेच सकी थी। इस एक साल के दौरान हुंडई क्रेटा की बिक्री में 52 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 10.64 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में इस एसयूवी की कीमत 18.68 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Brezza January Sales Report

मारुति सुजुकी ब्रेजा आकर्षक डिजाइन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली एसयूवी है जो जनवरी में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग बनकर उभरी है। मारुति ने जनवरी में ब्रेजा की 14,359 यूनिट को बेचा है जबकि जनवरी 2022 में इसकी 9,576 यूनिट ही बिकी थी। मारुति ब्रेजा की बिक्री में एक साल के दौरान 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और क्रेटा के टॉप मॉडल की कीमत 14.04 लाख रुपये है।

Tata Punch January Sales Report

टाटा पंच कम बजट में आने वाली एसयूवी है जो जनवरी 2023 में देश की चौथी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के पायदान पर काबिज हुई है। टाटा पंच ने 2022 से 2023 के बीच बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल हुई है।  टाटा पंच को जनवरी में 12,006 लोगों ने खरीदा था जबकि पिछले साल जनवरी 2022 में इस एसयूवी की 10,027 यूनिट की बिक्री हुई थी।

टाटा पंच  (Tata Punch) की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल मे जाने पर 9.54 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू आकर्षक डिजाइन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका फेसलिफ्ट वर्जन हुंडई मोटर ने हाल ही में लॉन्च किया है। हुंडई वेन्यू जनवरी में पांचवी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर उभरी है जिसकी 10,738 यूनिट इस अवधि में बिकी हैं जबकि जनवरी 2022 में इस एसयूवी की 11,377 यूनिट की बिक्री हुई थी। हुंडई वेन्यू की बिक्री में इस एक साल के दौरान 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की दिल्ली में शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और टॉप मॉडल में ये एसयूवी 13.11 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें

Top 3 Best Selling Compact SUV NovemberBest Selling Cars August 2022Top 5 Best Selling Hatchbacks January 2023
Top 3 Best Selling SUVs August 2022Top 5 best selling MPVs in India 2022Top 3 Best Selling MPVs August 2022
Best Selling Car October 2022Best Selling Cars December 2022June 2022 Best Selling Cars India
Best selling Cars