Compact SUV Sales Report November 2022 मार्केट में आ चुकी है और इस रिपोर्ट के मुताबिक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सुरक्षित एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने इस सेगमेंट में सबको पछाड़ते हुए नंबर एक पोजीशन पर कब्जा किया है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के बाद हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भारत की दूसरी बेस्ट सेलिंग और टाटा पंच (Tata Punch) तीसरी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बन चुकी है।
आज Compact SUV Sales Report में आप जानेंगे इन तीनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की नवंबर महीने की ब्रिकी के पिछले साल नवंबर में हुई बिक्री की डिटेल के साथ कीमत और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन November Best Selling Compact SUV बनी है और इसकी 20,945 यूनिट को टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नवंबर में बेचा है। जबकि 2021 नवंबर में इस एसयूवी की 9,931 यूनिट ही कंपनी बेच सकी थी। इस एसयूवी ने 110.91 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है जिसके चलते टाटा मोटर्स ने 11,014 यूनिट को इस साल ज्यादा बेचा है। टाटा नेक्सन की अपने सेगमेंट में 14.21 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो नवंबर महीने में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है। बिक्री की बात करें तो कंपनी ने नवंबर के तीस दिनों में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 13,131 यूनिट को बेचा है जो नवंबर 2021 से 3,021 यूनिट ज्यादा है यानि की कंपनी पिछले साल इसकी 10,300 यूनिट ही बेची थी।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की ग्रोथ और मार्केट शेयर की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने एक साल के दौरान 29.33 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है और अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 9.04 प्रतिशत है।
Tata Punch
Tata Punch अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत में आने वाली सबसे ज्यादा सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है और ये नवंबर 2022 में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बन चुकी है।
Tata Punch November Sales Report की बात करें तो टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इन तीस दिनों में 12,131 यूनिट को बेचा है और ये बिक्री पिछले साल नवंबर 2021 से 6,021 यूनिट ज्यादा है। कंपनी पिछले साल नवंबर में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 6,110 यूनिट को ही बेच सकी थी।
टाटा पंच (Tata Punch) ने 2021 से 2022 के दौरान अपनी बिक्री में 98.54 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है जिसके दम पर इस एसयूवी ने अपने सेगमेंट में 8.23 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है।