देश में पिछले कई सालों में बहुत से एक्सप्रेस-वे और हाईवे का निर्माण हुआ है। जिनपर यात्रा करने के दौरान अक्सर कार चालक स्पीड लिमिट को क्रॉस कर देते हैं और उनकी इस हरकत को हाईवे पर लगे कैमरे कैप्चर कर लेते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों के पास स्पीड लिमिट क्रॉस करने के एवज में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऑनलाइन चालन भेजा जाता है। जिसे भरना ही पड़ता है। वहीं अगर आप हाईवे या एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट क्रॉस नहीं करना चाहते तो आपको ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप स्पीडोमीटर यूज करना चाहिए। जिसमें कई ऐसे फंक्शन हैं जो स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर आपको इंडिकेंट करते हैं और आप चालानी कार्रवाई से बच जाते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में….

गूगल मैप में ही मिलेगा ये फीचर – गूगल स्पीडोमीटर आपको गूगल मैप में ही मिलेगा। जो कि, गूगल मैन ऑन करने के बाद अपने आप ऑन हो जाता है। बस इसे एक बार आपको एक्टिव करना होता है। वहीं गूगल सपीडोमीटर ओवर स्पीड होने पर आपको तुरंत अलर्ट करता है। जैसे ही आप नार्मल स्पीड पर आ जाते है तो ये भी नार्मल हो जाता है।

एक्टिवेट करें Speedometer – स्पीडोमीटर एक्टिव करने के लिए सबसे पहले Google Map को एक्टिव करें। अब Google Map की प्रोफाइल पर क्लिक करके सैटिंग और फिर Navigation Settings पर क्लिक करें। यहां आपको Driving ऑप्शन में Speedometer दिखेगा। इस स्पीडोमीटर को ऑन करना होगा।

ऐसे काम करता है स्पीडोमीटर – गूगल मैप के स्पीडोमीटर से आप अपनी कार की रफ्तार को भी चेक कर सकते हैं। एक तय स्पीड लिमिट को पार करने पर स्पीडोमीटर का रंग लाल हो जाता है। इसकी मदद से कार चलाते समय कार की स्पीड का अंदाजा लगा सकते हैं। इससे पता चल जाएगा कि आपकी कार कितनी स्पीड में चल रही है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार स्टार्ट करने में होती है दिक्कत! तो अपनाएं मेंटेनेंस के ये टिप्स, हमेशा भरेगी फर्राटा

ऐसे करता है अलर्ट- हाईवे या रोड पर जैसे ही आप ओवर स्पीड होते है। स्पीडोमीटर का रंग लाल हो जाता है। इसके बाद जैसे ही आप तय स्पीड के बराबर या नीचे आते हैं। तो यह अपने आप नार्मल हो जाता है। इस फीचर के मदद से चालान कटने से तो बचाव होता ही है साथ में एक्सीडेंट का खतरा भी कम हो जाता है।