बालों की ग्रोथ के लिए नारियल के दूध का कैसे इस्तेमाल करें?

Sep 10, 2025, 01:57 PM
Photo Credit : ( Freepik )

नारियल शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। सूखे नारियल को खाने, इसके पानी को पीने और तेल को बालों और शरीर पर लगाने में इस्तेमाल करते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

इन सबके अलावा नारियल का दूध भी काफी फायदेमंद बताया जाता है। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए बेहद लाभकारी हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

इसमें विटामिन, खनिज और फैटी एसिड्स होते हैं जो स्कैल्प को गहराई से पोषण देने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं बालों में इसे कैसे लगाएं?

Photo Credit : ( Freepik )

नारियल के दूध में प्राकृतिक प्रोटीन होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, जिससे रूखापन और झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है।

Photo Credit : ( Freepik )

ऐसे करें इस्तेमाल

ताजे नारियल के दूध को अपने सिर पर लगाकर अच्छे से मालिश करें। इससे रक्त वाहिकाएं उत्तेजित होती हैं जिससे बालों की ग्रोथ होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

कितनी देर छोड़े

मालिश करने के बाद कम से कम 20–30 मिनट तक छोड़ दें। ऐसा करने से पोषक तत्वों को बालों की जड़ों में पहुंचने में आसानी होगी।

Photo Credit : ( Freepik )

यह तेल मिलाएं

इसके अलावा नारियल के दूध में रोजमेरी या फिर अरंडी का तेल मिला कर भी सिर का मालिश कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

हेयर कंडीशनर

सूखे या दोमुंहे बालों के लिए इसे सप्ताह में दो बार कंडीशनिंग मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

इससे बालों के झड़ने की समस्या तो कम होती ही है साथ ही मुलायम, चमकदार और घना भी होते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )