अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार (e-Car) लेने जा रहे हैं तो महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) की ई-वेरिटो (e-Verito) भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इस गाड़ी को बाजार में लगभग छह साल हो चुके हैं, पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच लोगों के ई-व्हीकल्स की ओर से तेजी से दिखते रुझान के बीच यह कार और प्रासंगिक हो जाती है। आइए जानते हैं इसके बारे में:
कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट वाली कार है। साथ ही यह एक साइलेंट (बिल्कुल भी आवाज नहीं आती है) और स्मूद (चलाने में शानदार अनुभव मुहैया कराती) गाड़ी है। गाड़ी में इलेक्ट्रो-हायड्रॉलिक स्टियरिंग दिया गया है। गाड़ी में फॉरवर्ड/बूस्ट मोड भी दिया गया है, जो कि एक्ट्रा पावर की स्थिति में काम आता है। यही नहीं, इसमें एक अनोखा फीचर भी है, जिसका नाम- हिल होल्ड कंट्रोल है। यह कार को ढलान पर पीछे जाने से रोकता है।
ई-वेरिटो फिलहाल दो वेरियंट में आती है, जिसमें एक डी2 (D2) है, जबकि दूसरा डी6 (D6) है। ये दोनों ही वेरियंट वाली गाड़ियां 181 किमी की रेंज (एमआईडीसी द्वारा सर्टिफाइड) दे सकती हैं। रोचक बात है कि इस कार को आप घर पर आसानी से चार्ज कर सकेंगे। ठीक उसी तरह, जैसे मोबाइल फोन को नॉर्मल सॉकेट में लगाकर चार्ज किया जाता है। 16 एमपियर के प्लग प्वॉइंट में लगकर इसे चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि यह साढ़े आठ घंटे में इस तरीके से 100 फीसदी चार्ज हो सकती है, जबकि इसे फास्ट चार्ज भी किया जा सकता है। हालांकि, यह काम फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर ही हो सकता है, मगर इस फीचर के जरिए केवल 80 मिनट में 0-80% बैट्री चार्ज की जा सकती है। कंपनी के इस मॉडल के दोनों वेरियंट्स में वॉरंटी के तहत भी आते हैं। चूंकि, यह बैट्री से चलने वाला ई-व्हीकल है, इसलिए इसमें टेलपाइप नहीं है। यह पूरी तरह से एमिशन फ्री (उत्सर्जन मुक्त) है।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक की मानें तो इस गाड़ी पर रख-रखाव से जुड़े खर्चे कम ही आते हैं। ई-वेरिटो महज 1.15 रुपए प्रति किमी चलने की लागत पर लगभग सभी बाकी कारों को पीछे छोड़ सकती है। इस लागत की गणना इन आंकड़ों के साथ की जाती है: सात रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 18 यूनिट बिजली की खपत (110 किमी की रेंज पर)। यह गाड़ी दो कलर वेरियंट्स में आती है, जिसमें डीसैट सिल्वर और डायमंड व्हाइट हैं। सब्सिडी के बाद इस गाड़ी एक्स-शोरूम कीमत नौ लाख 12 हजार से शुरू होकर नौ लाख 46 हजार के बीच जाती है।