My EV portal: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ‘My EV’ पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदा जा सकता है और इसी पोर्टल के जरिए इलेक्ट्रिक ऑटो का रजिस्ट्रेशन और इंसेंटिव की राशि प्राप्त की जा सकती है। वहीं इस पोर्टल की मदद से दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने पर इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत लोन में 5 प्रतिशत ब्याज की आर्थिक सहायता मिलेगी।

इलेक्ट्रिक ऑटो पर मिलता है इंसेंटिव – दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने पर सरकार की ओर से 25 हजार रुपये का अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाता है। दिल्लीके परिवहन मंत्री अशोक गहलोत के अनुसार, ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कस्टमर अप्रूव्ड व्हीकल खरीद सकते है और इंटरेस्ट सबवेन्शन को भी आसानी से सब्सक्राइब कर सकते हैं।

‘My EV’पर इलेक्ट्रिक ऑटो कर सकते है रजिस्टर – दिल्ली सरकार के माई ईवी पोर्टल पर ऑनलाइन तरीके से इलेक्ट्रिक ऑटो को खरीदने के बाद रजिस्टर किया जा सकता है। इसके लिए इलेक्ट्रिक ऑटो के मालिक को ऑनलाइन लेटर ऑफ इंटेंट इनेबल (LoI) करना होगा। साथ ही दिल्ली सरकार की और से इंसेंटिव का भी फायदा मिलेगा।

दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार सरकार ‘My EV Portal’के जरिए कुल 4,261 LoI जारी करेगी। जिसमें 33 प्रतिशत लेटर महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं। वहीं इस पोर्टल को सभी यूजर के लिए यूज कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक ऑटो पर लोन लेने में मिलेगा फायदा – दिल्ली परिवहन मंत्रालय के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए 30 हजार रुपये का इंसेंटिव मिलेगा। साथ ही दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अनुसार 7,500 रुपये का स्क्रैपिंग इंसेंटिव भी लिया जा सकता है। साथ ही इलेक्ट्रिक ऑटो के कस्टमर को 25 हजार रुपये का अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: सस्‍ती कीमत में खरीदना चाहते हैं Electric Scooters, ये हो सकते हैं आपके लिए बेहतर; जानें रेंज और कीमत

दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च किया गया ‘My EV Portal’ फिलहाल इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए काम करेगा। जल्द ही, इसमें लिथियम आयन बैटरी पर चलने वाले ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स व्हीकल के रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल की मदद से दिल्ली में चलने वाले सभी कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वीइकल को रजिस्टर किया जा सकेगा।