कोरोना संकट काल में ईपीएफ मेंबर्स को एक राहत दी गई है। वे अब कोविड एडवांस का दोबारा भी लाभ ले सकेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation : EPFO) ने तीसरी लहर में भी पीएफ अंशधारकों के लिए इस एडवांस को खोल दिया है। सदस्य पीएफ (Provident Fund : PF) खाते में जमा रकम 75 फीसदी एडवांस के रूप में ले पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएफ अंशधारक स्वयं या फिर अपने परिवार वालों के इलाज या कोरोना के बाद के ट्रीटमेंट (उपचार) के लिए इस एडवांस को ले सकते हैं। खास बात है कि इस सुविधा का लाभ वे मेंबर्स भी पा सकते हैं, जो पहला एडवांस ले चुके हैं। बताया गया कि इस तरह के क्लेम का निपटारा तीन दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। मेंबर्स को इस बाबत अधिक जानकारी साइट के जरिए भी दे दी गई है।
कोविड एडवांस पाने के लिए लाभार्थी मेंबर को क्लेम फॉर्म भरना होगा, जिसमें उन्हें मांगा गया ब्यौरा दर्ज करना होगा। यह करने के बाद उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही क्लेम को भेजना होगा। क्लेम जैसे ही जमा होगा, उसके साथ ही लाभार्थी को पंजीकृत बैंक खाता का ब्यौरा भी साझा करना होगा।
कहा जा रहा है कि फिलहाल इस स्कीम को मार्च तक चलाने की संभावना नजर आ रही है। माना जा रहा है कि इस कोविड एडवांस चालू होने से समूचे उत्तर प्रदेश के 23 लाख पीएफ मेंबर्स को लाभ मिलेगा।
इस मसले पर एक हिंदी समाचार-पत्र को ईपीएफओ बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद मिश्रा ने बताया- चूंकि, हर किसी ने संकट का दौर देखा है। कई का काम-धंधा प्रभावित हुआ, जबकि कई लोगों की नौकरियां चली गईं। ऐसे में बहुत सारे लोगों के पास पैसों की किल्लत है। खास कर उन लोगों के लिए जिनके घर में कोई बुजुर्ग या फिर बीमार व्यक्ति है, उनके लिए तो यह बहुत जरूरी हो जाता है। कोविड एडवांस इस साल जारी रहना चाहिए।
मिश्रा के हवाले से अखबारे ने आगे बताया, “बोर्ड में इसे (सदस्यों को दोबारा कोविड एडवांस) एक वर्ष तक जारी रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इस एडवांस से देश के छह करोड़ सक्रिय पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत मिलेगी।”