आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक (Aadhar Card Link Voter ID) करने की प्रक्रिया चुनाव आयोग की ओर से 1 अगस्‍त से शुरू की जाएगी। चीफ इलेक्‍शन ऑफिसर महाराष्‍ट्र, श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि आधार से वोटर आईडी को लिंक करने के लिए पूरे राज्‍य में चुनाव आयोग की ओर से 1 अगस्‍त से अभियान चलाया जाएगा।

देशपांडे ने कहा कि मतदाताओं की पहचान स्थापित करने और मतदाता सूची में मौजूद नाम व जानकारियों के प्रमाणीकरण और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान करने के लिए अब मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।

आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे करें लिंक?

  • आधार कार्ड को वोटर आईडी से ऑनलाइन लिंक करने के लिए NVSP के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब ‘सर्च इलेक्‍टोरल रोल’ विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपेन होगा, यहां आप “Search by Details” या “Search by EPIC No.” विकल्‍प चुन सकते हैं।
  • सर्च बाई डिटेल के तहत आपको अपना नाम, उम्र, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, विधनसभा क्षेत्र और एड्रेस की डिटेल देनी होगी।
  • वहीं आप EPIC नंबर के दूसरे विकल्‍प को भी चुन सकते हैं।
  • आवश्‍यक जानकारी भरने के बाद टाइप ऑफ सिक्‍योरिटी कोड चुनें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सरकारी डेटा से मैच होती है तो अगले पेज पर आपके वोटर आईडी की पूरी जानकारी दिख जाएगी।
  • अब “Feed Aadhaar No.” पर क्लिक करें।
  • आगे, पॉप विंडो पर आपको EPIC नंबर, Aadhaar card के अनुसार नाम, UID नंबर और रजिस्‍टर्ड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सभी प्रोसेस को सही तरह से पूरा करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें जानकारी दी जाएगी कि आपका आधार कार्ड वोटर आईडी के साथ सफलता पूर्वक लिंक हो चुका है।

कांग्रेस नेता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्‍ली हाईकोर्ट क्‍यों नहीं जाते आप?

वहीं चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 की धारा 4 और 5 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला से कहा कि वे पहले दिल्‍ली हाईकोर्ट जाएं। सुप्रीम कोर्ट बेंच के जस्‍ट‍िस डी वाई चंद्रचूड और ए एस बोपान्‍ना ने सुरेजवाला से पूछा कि सुरजेवाला के वकील से कहा कि उन्‍होंने पहले उच्च न्यायालय का रुख क्यों नहीं किया, राजनेता को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की स्वतंत्रता है।

सुप्रीम कोर्ट के बेंच ने सुरेजवाला की आधार से वोटर आईडी लिंक करने को चुनौती देने वाली याचिका पर कहा कि आप चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम 2021 की धारा 4 और 5 को चुनौती दे रहे हैं। आप यहां क्यों आए हैं? आप दिल्ली हाई कोर्ट जा सकते हैं।” वहीं कांग्रेस नेता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने याचिका के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अगले छह महीनों में तीन राज्यों में चुनाव होंगे। इसके अतिरिक्त, पीठ ने कहा कि यदि अलग-अलग याचिकाएं हैं, तो भारत संघ एक स्थानांतरण याचिका दायर कर सकता है और शीर्ष अदालत मामलों को एक उच्च न्यायालय के समक्ष जोड़ सकती है।