दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (20 दिसंबर, 2021) को कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर में मुफ्त राशन वितरण छह महीने के लिए 31 मई, 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया।

केजरीवाल ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया, “हमने कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से मुफ्त राशन बांटना शुरू कर दिया है। इस योजना की समयावधि समाप्त हो गई है, इसलिए इसे छह महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। कैबिनेट ने आज फैसला किया कि मुफ्त राशन वितरण अगले साल 31 मई तक जारी रहेगा।”

यह योजना 30 नवंबर को समाप्त हो गई। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। दिल्ली में 2,000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानें, 17.77 लाख राशन कार्ड धारक और लगभग 72.78 लाख लाभार्थी हैं।

बता दें कि PMGKAY मार्च 2020 में लॉन्च की गई थी, ताकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पनपे संकट से लोगों को थोड़ी निजात दिलाई जा सके। शुरुआती तौर पर इसे अप्रैल-जून में चालू किया गया था, पर बाद में इसे 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

नवंबर में केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा था कि केंद्र का 30 नवंबर के आगे PMGKAY के तहत मुफ्त राशन बाटने का कोई इरादा नहीं है। दिल्ली सीएम ने भी तब कहा था कि दिल्ली में आप सरकार की ओर से मुफ्त राशन का वितरण 31 मई, 2022 तक किया जाएगा। केजरीवाल ने इस बाबत पीएम मोदी को गुजारिश करते हुए एक खत भी लिखा था, जिसमें उन्होंने गरीबों को आगे तक मुफ्त राशन वितरित किए जाने के लिए कहा था।

वहीं, यूपी में भी हाल ही में मुफ्त राशन वितरण को लेकर ‘महा-अभियान’ का आगाज किया गया है। राज्य सरकार के बयान के मुताबिक, इसके तहत करीब 15 करोड़ राशन कार्डधारकों को दोगुणा राशन दिया जाएगा। यह फ्री राशन पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से इतर दिया जाएगा।