दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने भगत सिंह को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि देश के हालात ऐसे हैं कि अगर भगत सिंह जिंदा होते तो आजादी की लड़ाई जारी रहती और उन्हें संसद के खाली पड़े बेंचों पर दो चार बम फेंकना पड़ता।
@KapilMishraAAP बोले – अगर आज भगत सिंह होते तो संसद में खाली पड़ी बेंचों पर करने पड़ते दो-चार धमाके @SatishUpadhyaay pic.twitter.com/byUpk3mkaM
— total news (@totaltv_news) March 25, 2016
एक कार्यक्रम में पहुंचे कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, ”आज अगर भगत सिंह होते तो देश में जो हालात हैं, शायद अभी आजादी की लड़ाई जारी होती, खत्म नहीं होती। भगत सिंह होते तो आज भी शायद संसद में कुछ खाली पड़े बेंचों पर दो चार धमाके करने पड़ते बहरों को सुनाने के लिए। और महात्मा गांधी होते तो सत्याग्रह भी चल रहा होता।” बाद में मिश्रा ने टि्वटर पर अपने बयान को रिट्वीट भी किया। बता दें कि आप नेता ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन को लेकर अमित शाह पर भी निशाना साधा है। मिश्रा ने शाह को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि अगर सीएम बनने की तैयारी कर रहीं महबूबा मुफ्ती भारत माता की जय नहीं बोलतीं तो क्या बीजेपी अपना समर्थन जारी रखेगी।
READ ALSO: BJP-PDP गठबंधन पर केजरीवाल के मंत्री का निशाना, शाह से पूछा- महबूबा बोलेंगी भारत माता की जय?

