मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीजेपी नेता बाबूलाल का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में वे स्पाक्स के नेताओं से कहते नजर आ रहे हैं कि केंद्र और राज्य में हमारी ही सरकार है, फूंक देंगे तो उड़ जाओगे। अब इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। ये पूरा विवाद भोपाल के सुभाष स्कूल के पास बताया जा रहा है, जहां बीजेपी और स्पाक्स के कार्यकर्ताओं के बीच नेताजी की प्रतिमा के पास झंडा लगाने को लेकर टकराव हो गया।
आपस में भिड़े बीजेपी-स्पाक्स के कार्यकर्ता: सुभाष स्कूल के पास, जहां बीजेपी और स्पाक्स के नेता-कार्यकर्ता भिड़े, वहां पर पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ते रहे और पुलिस मूकदर्शन बन देखती रही। हालांकि कुछ पुलिसकर्मी दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को अलग करते दिखाई दे रहे हैं।
क्या था पूरा विवाद: पूरा विवाद सुभाष स्कूल के पास मौजूद नेता की प्रतिमा के पास बीजेपी का झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि स्पाक्स के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा हटा दिया, इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्पाक्स के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया है। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस पर आरोप है कि पुलिस इस झगड़े को शांत करने बजाय मूकदर्शक बनी पूरे विवाद को देखती रही और खानापूर्ति के लिए दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को पकड़कर हटाती रही।
“… फूंक मार देंगे तो उड़ जाओगे’: भिडंत के दौरान जब पुलिसकर्मी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग करने लगती है तो कैमरे के सामने पहुंचकर बीजेपी नेता बाबूलाल कहते हैं कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है, फूंक मार देंगे तो उड़ जाओगे। बाबूलाल के इस धमकी का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सवाल उठाए हैं।
नरेन्द्र सलूजा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘भोपाल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर लगे भाजपा के झंडे हटाने को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता सपाक्स के लोगों को खुलेआम धमकाते हुए “केन्द्र से लेकर राज्य में भाजपा की सरकार है,फूँक मार देंगे तो उड़ जाओगे”।
इसके साथ वीडियो शेयर करते हुए नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि पहले इनके प्रदेश प्रभारी बनिया-ब्राह्मण को जेब में बता ही चुके है।