यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अदिति सिंह कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में अदिति ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनौती तक दे डाली। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इनकी पार्टी केवल चापलूसों के बल पर चलती है।
आज तक न्यूज़ चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने अदिति सिंह से पूछा कि बीजेपी की तरफ से आपको रायबरेली सदर से प्रत्याशी बनाया गया है? तैयारी कैसी चल रही है? इसके जवाब में अदिति ने कहा कि मैं इसके लिए बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं। मैं जहां से चुनाव लड़ना चाहती थीं, वहीं से मुझे टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद भी मैंने रायबरेली की जनता के लिए बहुत काम किया है।
प्रियंका गांधी को लेकर कही यह बात : अदिति से पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि वह खुद सीएम फेस हैं। इस पर आप क्या कहेंगी? अदिति ने जवाब दिया कि इस लोकतंत्र में सबको सीएम बनने का हक है लेकिन उसके लिए सीटें चाहिए होती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे इस बात पर आश्चर्य हो रहा है कि वह यूपी की जनता लॉलीपॉप देने का काम कर रही है।
प्रियंका गांधी को दी यह चुनौती : जब उनसे पूछा गया कि इस बात की काफी चर्चा है कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं? उन्हें आप अपने प्रतिद्वंदी के रूप में कैसे देखती हैं? अदिति प्रियंका गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं उनका स्वागत करती हूं कि वह रायबरेली से उतरें। इससे उनको अंदाजा हो गया आएगा कि रायबरेली की जनता के बीच उनकी कितनी लोकप्रियता है। मैं तो बना रही हूं कि वह एक बार रायबरेली से चुनाव लड़ के देख लें।
प्रियंका के यूपी में सक्रिय होने से कांग्रेस को फायदा होगा? : अदिति ने इस सवाल पर कहा कि कांग्रेस से यूपी की जनता कैसे कनेक्ट हो सकती है। जो व्यक्ति कभी आते जाते नहीं और उन्हें ग्राउंड की कोई खबर नहीं है। जिनके ग्राउंड पर कोई कार्यकर्ता नहीं है, उन्हें जनता कैसे वोट दे देगी। अदिति ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इनकी पार्टी केवल चापलूसी से चलती है। जो 70 सालों में यूपी में अपना संगठन नहीं खड़ा कर पाए हैं, वह क्या करेंगे।