मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव के जरिए अपनी पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी विषय पर हो रहे एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या गृहमंत्री अमित शाह और आपके बीच में मोहब्बत है? एआईएमआईएम प्रमुख ने इस सवाल पर विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए जवाब दिया।
‘द लल्लनटॉप’ चैनल के कार्यक्रम ‘जमघट’ में पहुंचे ओवैसी से पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने पूछा कि आपके विपक्षी कहते हैं कि आपमें और अमित शाह में बहुत मोहब्बत है? ओवैसी ने इसके जवाब में हंसते हुए कहा कि हां यह मोहब्बत हमारे विपक्षी नेताओं के साथ ही बढ़ी है क्योंकि उनके घर में यह मीटिंग की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, वो RSS की कट्टर विचारधारा को मानने वाले लोग हैं और हम उनके विपरीत काम कर रहे हैं।
ओवैसी ने अपने ऊपर बीजेपी के साथ मिले होने के नाम पर कहा कि शुरुआत में इस तरह के आरोप बहुत ज्यादा चर्चा में थे हालांकि अभी भी कुछ विपक्षी दल इस तरह की बात करते हैं। उन सभी को यह बोलने का संवैधानिक अधिकार है। अमित शाह से आखरी बार मुलाकात कब की थी? पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर ओवैसी ने कहा – आधिकारिक तौर के अलावा भी उनसे मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई है।
अमित शाह से हुई है फोन पर बात? : इस पर ओवैसी ने बताया कि उसे कभी फोन पर भी बात नहीं हुई है। इसके साथ ओवैसी ने कहा कि अगर तमाम पार्टियों के सांसद मुझसे मिलकर पूछते हैं कि आप कैसे हैं तो मैं चेहरा तो नहीं घुमा लूंगा, उनकी बात का जवाब देकर निकल जाऊंगा। संसद में हर किसी से बातचीत होती है। संसद में बीजेपी के नेता हमारी बात पर टोका-टाकी भी करते हैं, यह सब तो चलता रहता है।
ओवैसी के इंटरव्यू पर यूजर्स की प्रतिक्रिया : आयुष पांडे नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि कट्टरता से इस्लाम को फॉलो करना सही है और आरएसएस द्वारा लोगों को उनके हिंदुत्व को लेकर जागरूक करना गलत है। गजब का दोगलापन है। आशीष प्रताप नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अगर बीजेपी के साथ आप मिले नहीं हुए नहीं हैं तो समाजवादी पार्टी का समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं। जबकि पता है कि आप की पार्टी अकेले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।