राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के परिवार पर इन दिनों ईडी का शिकंजा है। हाल में ही उनके घर पर हुई छापेमारी को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो वह अचानक म्याऊं – म्याऊं करने लगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

क्यों म्याऊं – म्याऊं करने लगे तेजस्वी यादव?

बिहार विधानसभा के कैंपस में मीडिया द्वारा उनसे ईडी की छापेमारी को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने मीडिया पर ही कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अभी खबर चलाएंगे कि ये मिला वो मिला। शेर जैसा दहाड़गे और 10 दिन बाद म्याऊं – म्याऊं करने लगेंगे।’ तेजस्वी यादव की इस बात पर आसपास खड़े विधायक और मंत्री ठहाका लगाकर हंसने लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भी जांच एजेंसी को छापेमारी में कुछ नहीं मिला है। बीजेपी केवल खुन्नस में छापे मरवा रही है लेकिन अब वह खुद भी हार मान चुकी है।

रोहिणी आचार्य ने वीडियो पर किया ऐसा कमेंट

इस वायरल वीडियो पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा कि मीडिया में दहाड़ रहा जो शेर जैसा, वहीं कुछ दिन बाद बन जाएगा भीगी बिल्ली जैसा। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा- छापेमारी में क्या-क्या मिला पर तेजस्वी यादव की म्याऊं – म्याऊं। और ये किस एंकर की आवाज निकाल दी।

राहुल सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि लालू जी के सारे गुण मौजूद हैं तेजस्वी यादव में, इसी कारण तो भाजपाई बौखलाए हुए हैं। निगार परवीन नाम की एक यूजर ने तेजस्वी यादव का वीडियो शेयर लिखा- कोई बता सकता है कि तेजस्वी यादव ने किस एंकर की आवाज निकाली है। मेरे समझ में तो नहीं आ रहा है, कौवे की तो आवाज सुनी थी अब ये म्याऊं? है कोई आवाज का जानकार?

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पटना में पूछताछ की थी। जिसके बाद पटना, दिल्ली और रांची के करीब 24 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी थी। राबड़ी देवी से हुई पूछताछ और घर पर हुई छापेमारी को लेकर विपक्ष भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है।