बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से वाराणसी में बदसलूकी की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे, जहां आधी रात को होटल में उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में FIR दर्ज कराने हेतु लिखी गई एक चिट्ठी भी वायरल हो रही है।
गंगा आरती के लिए वाराणसी पहुंचे थे तेज प्रताप यादव
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें तेज प्रताप यादव होटल से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठकर जाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस को लिखी गई शिकायत में कहा गया है कि तेज प्रताप यादव गंगा आरती और काशी विश्वनाथ का दर्शन करने गए थे, उनकी अनुपस्थिति में उनके कमरे को खोला गया, सामान बाहर निकाला गया। इस दौरान वहां मौजूद तेज प्रताप यादव के एक सहकर्मी को रिसेप्शन पर बैठा दिया गया था।
पुलिस थाने में दी गई लिखित शिकायत
खबरों की मानें तो होटल में तेज प्रताप यादव की तरफ से दो कमरे बुक किये गये थे, एक में तेज प्रताप यादव रुके थे तो दूसरे में सुरक्षाकर्मी। तेज प्रताप यादव के एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाकर्मी के कमरे को खोलकर उसमें से सामान निकाल दिया गया जबकि तेज प्रताप यादव के कमरे को भी उनकी अनुपस्थिति में खोला गया था। पुलिस को लिखे गये पत्र में भी इसी बात का जिक्र है और इसे तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में लापरवाही बताकर FIR दर्ज कराई गई है।
@opsinghofficial यूजर ने लिखा कि बिहार सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री तेज प्रताप यादव जी के साथ हुई बदसलूकी निंदनीय हैं, शिष्टाचार और बेसिक प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में यह कार्य राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रभावित लगता हैं। एक यूजर ने लिखा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ‘लाल फूल नीला फूल, तेजू भैया ब्यूटीफूल’ से इतनी ईर्ष्या किस बात की है? हिन्दू ह्रदय सम्राट को आप होटल से निकाल सकते हो, हमारे दिलों से कैसे निकलोगे? तेजू भैया के करोड़ो समर्थक रोष में हैं।
@shivani_di यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप यादव को आधी रात को होटल का बाहर निकाला गया? देख लो यूपी में का बा? उसके बाद गंगा जल से तो नहीं धुलाया गया? @NishantSingh_in यूजर ने लिखा कि एक मंत्री को होटल से निकाल दिया जाना कोई मामूली बात तो नहीं है। सही मामला क्या है यह पुलिस और होटल वालों को जनता को बताना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक मंत्री के साथ ऐसा हुआ, आखिर हो क्या गया है इन लोगों को? @ShashiK55974577 यूजर ने लिखा कि लगता है होटल मैनेजर को नहीं मालूम कि तेजू भैया 2 मिनट बात करने के लिए मशहूर हैं।