scorecardresearch

तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर कर कहा- इस बार साक्षात भगवान कृष्ण आए, लोगों ने खूब लिए मजे

तेज प्रताप यादव द्वारा शेयर किया गए वीडियो पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है।

Tej Pratp Yadav Troll| Tej Pratp Yadav jansatta| Tej Pratap Hindi|
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर किया है (वीडियोग्रैब – ट्विटर/@TejYadav14)।

बिहार सरकार में मंत्री व आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को मजा लेने का मौका दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महाभारत सीरियल के कुछ क्लिप लगाकर कहा कि उनके सपने में भगवान कृष्ण आये थे। लालू प्रसाद यादव के बेटे के इस वीडियो पर लोग जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में जाना चाहिए।

तेज प्रताप यादव ने शेयर किया ऐसा वीडियो

तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर करते हुए यह दिखाने की कोशिश की है कि उनके सपने में ईश्वर आये थे। इस वीडियो में पहले तेज प्रताप यादव सोते नजर आ रहे हैं और आगे वडियों में महाभारत सीरियल का क्लिप लगाया गया है। जिसमें कई देवी-देवताओं के साथ कृष्ण दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर में ही अचानक तेज परताप उठ जाते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो के साथ तेज प्रताप ने लिखी यह बात

इस वीडियो को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा,’विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।’

लोगों ने ऐसे लिए मजे

आप भी कम प्रतापी नहीं हैं तेज प्रताप जी, आपको एक्टर होना चाहिए था। @iSamarthS नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भगवान कृष्ण के ऐसे अलौकिक दर्शन करने वाले अर्जुन के बाद पहले व्यक्ति बने तेज प्रताप यादव। @arunbothra नाम के एक यूजर ने लिखा,’धर्म, अध्यात्म, शरीर विज्ञान, मनोरोग, तकनीक, नाटक, कॉमेडी। सब एक ही ट्वीट में मिल जा रहा है।

@sukulrk नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि सपने का डायरेक्ट प्रसारण हो रहा है,आप सभी अपने घर की छत पर जाएं क्योंकि अब स्वर्ग से देव दुंदुभी बजाते हुए इनके ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे। योग निद्रा टूटने के बाद तेजू अपने पापा के पाप की कमाई सरकारी कोष में जमा करेंगे। जय हो।

@naseemakram100 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि वाव तेजु भय्या लेजेंड। वो कैमरामैन भी जिसने ये रिकॉर्ड किया है। वो ऑस्कर डिजर्व करते हैं। @nitesh123_singh नाम के एक यूजर ने कहा- तुम्हें तो मुंबई में होना चाहिए। झूठ में बिहार वालों का और अपना जीवन खराब कर रहे हो। @manogyaloiwal नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- बस यही देखना बाकी था…भगवान बचाए।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 10:15 IST
अपडेट